कोण्डागांव

7 नाबलिगसहित 46 मजदूरों को तमिलनाडु ले जाते बस चालक से किया बरामद, 2 गिरफ्तार
07-Jul-2021 9:25 PM
7 नाबलिगसहित 46 मजदूरों को तमिलनाडु ले जाते बस चालक से किया बरामद, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 जुलाई। कोण्डागांव पुलिस व श्रम विभाग तथा महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के द्वारा 7 नाबालिग सहित कुल 46 श्रमिकों को तमिलनाडू मजदूरी कराने के लिए ले जाते हुए, बालाजी ढाबा बनियागांव के पास बस चालक से बरामद किया गया। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोण्डागांव पुलिस व श्रम विभाग तथा महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ 6 जुलाई को मजदूर तमिलनाडू ले जाने की सूचना पर बालाजी ढाबा बनियागंाव के पास बस को चेक करने पर बस में 1 बालिका व 6 बालक सहित 46 श्रमिको को बस चालक पी मनी  (47), ग्राम सायदा मंगलम जिला नामाक्कल राज्य तमिलनाडू, सी लोगनाथन (35) चंाद मंगलम जिला नामाक्कल राज्य तमिलनाडू के कब्जे से बरामद किया गया।

 थाना कोण्डागांव में अपराध 370, 363 भादवि, एक्ट की धारा 79, 81, 84 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में आरोपीयों के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से 7 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट