कोण्डागांव

रोको अउ टोको कार्यक्रम: झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
08-Jul-2021 8:44 PM
रोको अउ टोको कार्यक्रम: झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 जुलाई।
जिले में कोरोना का आंकड़ा भले कम हो गया है, परन्तु खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। कोरोना संक्रमण की सतर्कता को लेकर लोगों में धीरे-धीरे लापरवाही बढ़ती नजर आ रही है, लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए 7 जुलाई को जिले में कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए कोण्डागांव की साथी समाजसेवी संस्था कुमारपारा और जिला प्रशासन कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत रोको अउ टोको रथ का कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व नगर पालिका कोण्डागांव के नेता प्रतिपक्ष तरुण गोलछा ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर कार्यालय से रवाना किया।

ज्ञात हो कि ‘‘रोको अउ टोको’’ के अंतर्गत दो महीने के अभियान के दौरान शहर के वार्डों में युवा स्वयंसेवक कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करेंगे, साथ ही वे नगर के वार्ड, कालोनी, अपार्टमेंटों, बाजारों, होटलों, दुकान, बस स्टैंड और चौराहों पर जाकर लोगों को कोविड गाइडलाइन के बारे में समझाइश देते हुए, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे।

इस दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा, कि समाज के एक वर्ग में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर के भ्रांतियां है, इसे दूर करने के लिए साथी समाजसेवी संस्था के माध्यम से रोको अउ टोको कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई।


अन्य पोस्ट