युक्तियुक्तकरण के विरोध में बीईओ दफ्तर घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 जून। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने युक्ति युक्तकरण के विरोध में बीईओ कार्यालय का घेराव किया। इस घेराव में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा भी शामिल हुए। इस दौरान बेरला कांग्रेस कमेटी ने एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें स्कूल के युक्तियुक्तकरण का विरोध किया गया।
बेरला कांग्रेस कमेटी के द्वारा रैली के माध्यम से बीईओ कार्यालय पहुंचे वहां कार्यालय का घेराव किया गया एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार एक नए स्कूल तो खोल नहीं पा रही है ऊपर से खुले हुए स्कूलों को बंद करने का काम भाजपा शासन में किया जा रहा है। युक्ति युक्तकरण के नाम पर शिक्षा के अधिकार का खुला उल्लंघन भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है।
युक्ति युक्तकरण के नाम पर जहां प्रदेश सरकार 10000 से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही है। वही लगभग इन स्कूलों में काम करने वाले लगभग 50000 शिक्षकों की भर्ती भी अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में नहीं होगी। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा युक्ति युक्तकरण से जहां शिक्षक प्रभावित होंगे वही बंद होने वाली शालाओं में काम करने वाले स्वीपर व रसोईया व भोजन संचालन करने वाली महिला स्वास्थ सहायता समूह के हाथों से काम छिनने जा रहा है। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने आरोप लगाया कि युक्ति युक्त कारण के नाम पर बीईओ कार्यालय द्वारा शिक्षकों की गलत सूची तैयार की गई थी। कई स्कूलों में सीनियर शिक्षकों को अतिशेष दिखाया गया है जबकि जूनियर को यथावत रखा गया है। विकलांग शिक्षकों को भी युक्ति युक्तकरण सूची में दिखाया गया है। युक्ति युक्तकरण के नाम पर महिला शिक्षकों के साथ बहुत ही गलत किया गया है। उन्हें उनकी शालाओ से हटकर दूरस्थ स्कूलों में पदस्थापना दी जा रही है।
बीईओ कार्यालय का घेराव करने वालों में ललित विश्वकर्मा, रामेश्वर देवांगन, माधुरी रवि परगनिहा, शुभम वर्मा, चंद्रप्रकाश साहू, कविता साहू, राजेश दुबे, अर्जुन देवांगन, रास बिहारी कुर्रे, भारत भूषण साहू, सुमित राजपूत, टिकेंद्र परगनिहा, राजेश चंदेल, राम सिंह गायकवाड़, हिरा देव लाल वर्मा, अर्चना देशलहरे, नरोत्तम देशलहरे, गौरीशंकर शर्मा, अनिल सेन सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।