‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 नवंबर। ग्राम उफरा के ग्रामीणों और मां लक्ष्मी विनायक उत्सव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। तिवारी ने गांवों के सांस्कृतिक आयोजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी धरोहर और परंपराएं जीवित रहती हैं, जो समाज को एकता और समरसता का संदेश देती हैं।
ग्राम उफरा में जय मां लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा आयोजित लोकछाया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोककला के विभिन्न रंग बिखेरे गए। लोकछाया का निर्देशन छाया चंद्राकर ने किया और उनकी कला ने सभी उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर भिभौरी भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत वर्मा, त्रिलोचन वर्मा, निहाल परगनिहा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री यादेश्वर परगनिहा, आनंद वर्मा, लखन चक्रधारी, गोपी साहू, राकेश वर्मा, रेवाराम वर्मा, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
पीडीएस के लाभ से हो सकते हैं वंचित
बेमेतरा, 10 नवंबर। जिले में राशन कार्ड के सत्यापन को लेकर लोग नहीं पहुंच रहे हैं। कार्यालय में एक लाख तीस हजार से अधिक लोगों की ई केवाईसी का सत्यापन होना बाकी है। जिले के चारों ब्लॉक में सबसे अधिक नवागढ़ व साजा ब्लॉक के लोगों ने ई केवाईसी नहीं कराई है। राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी भी सदस्य की ई केवाईसी नहीं होने पर वो बोगस हितग्राही हुए तो उन्हें पीडीएस के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
जानकारी हो कि जिले में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण खाद्यान्न योजना को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। राशन कार्ड धारी सत्यापन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जिले में 2 लाख 80 हजार 218 राशन कार्ड धारी हैं और इनमें सदस्यों की संख्या 9 लाख 84 हजार 111 है, जिसमें से 8 लाख 14 हजार 321 सदस्यों ने राशन दुकान में पहुंचकर ई-केवाईसी करा ली है लेकिन अभी भी जिले में 1 लाख 35 हजार से भी अधिक सदस्यों की ई-केवाईसी बाकी है। सरकार की ओर से राशनकार्ड धारियों के सत्यापन के लिए पांच बार तिथि बढ़ाई गई लेकिन फिर भी अब तक लोग राशन दुकान में सत्यापन कराने नहीं पहुंच रहे हैं। प्रक्रिया के तहत हितग्राहियों को अपना राशन कार्ड सत्यापन के लिए एड्रेस प्रूफ और आधार कार्ड से ई केवाईसी करवानी है।
अवसर देने के बाद भी केवल 41 हजार ने कराई ई केवाईसी
जिले में बीते अप्रैल के दौरान तत्कालीन समय में 933825 हितग्राहियों में से 776566 हितग्राहियों ने ई केवाईसी कराई थी। इस अवधि में जिले में करीब 1 लाख 76 हजार हितग्राहियों ने ई केवाईसी नहीं कराई थी। अप्रैल के बाद शासन स्तर से दो बार ई केवाईसी के लिए अवधि बढ़ाई गई, जिसके बाद भी जिले के लगभग 41 हजार हितग्राहियों ने गत 7 माह में ई केवाईसी कराई है। इसके बाद बीते 30 अक्टूबर को ई केवाईसी के लिए अवधि समाप्त होने के बाद से 1 लाख 34 हजार हितग्राहियों की ई केवाईसी नहीं हुई हैै।
बार-बार ई केवाईसी सत्यापन के लिए अवसर देने के बाद भी अपडेट नहीं कराने वालों को पीडीएस योजना का लाभ मिलने पर तलवार लटक सकती है। आने वाले समय में शासन स्तर पर कठोर निर्णय लिया जाता है तो जिस वर्ग के कार्डधारी बोगस होंगे, उनका राशन कार्ड ब्लॉक होगा। फिलहाल जिले में अंत्योदय योजना के तहत पीला कार्डधारियों को 35 किलो चावल निशुल्क, प्राथमिकता वर्ग यानी लाल राशनकार्ड वालों को एक सदस्य होने पर 10 किलो, दो सदस्य होने पर 20 किलो, तीन से पांच सदस्य होने पर 35 किलो, पांच से सात सदस्य होने पर 7 किलो प्रति सदस्य के मान से निशुल्क राशन दिया जा रहा है।
निराश्रितों यानी स्लेटी व काला रंग के राशन कार्ड वालों को निशुल्क दस किलो चावल, एपीएल वर्ग यानी सफेद राशनकार्ड वालों को 1 से 3 या तीन से अधिक सदस्य होने पर 10 किलो से लेकर 35 किलो चावल 10 रुपए किलो में दिया जा रहा है। चावल के अलावा प्रति राशन कार्ड 17 रुपए में एक किलो शक्कर, एक किलो अमृत नमग व 2 लीटर मिट्टी तेल निर्धारित दर में दी जा रही है। पर इसका लाभ ले रहे बोगस राशन कार्ड वालों का वितरण बंद किए जाने के संकेत मिलने लगे हैं, जिससे शासन को भारी मात्रा में चावल व शक्कर की बचत होगी।
सभी की ई केवाईसी नहीं हुई तो होगा बोगस राशन कार्ड का संदेह
जिले के चार ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 253570 राशन कार्ड हैं, जिसमें अंत्योदय, निराश्रित, प्राथमिकता, निशक्तजन व सामान्य राशन कार्डधारी हैं। इसके अलावा जिले के 8 निकाय बेमेतरा, बेरला, साजा, खम्हरिया, देवकर, परपोड़ी, नवागढ़ व मारो नगर क्षेत्र में 248453 राशन कार्ड हैं। जिले में कुल 278453 राशन कार्ड हैं, जिसमे सभी वर्ग के हितग्राही हैं। इन कार्ड में 9 लाख 48 हजार हितग्राही हैं, जिन्हें ई केवाईसी कराने के लिए कई बार अवसर दिया गया, जिसके बावजूद भी हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। अवसर देने के बाद भी ई केवाईसी नहीं कराने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। वहीं भारी संख्या में बोगस राशन कार्ड होने का अंदेशा है लेकिन अब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं होने की वजह से कार्रवाई भी नहीं की गई।
3 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, , 10 नवंबर। रात में गश्त पर निकले पुलिस जवानों को वाहन से ठोकर मारकर घायल करने वाले आरोपियों को चार पहिया वाहन व सामन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो को न्यायालय में पेश किया गया, वहीं तीन को न्याय किशोर बोर्ड में पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे के करीब खंडसरा चौकी में पदस्थ आरक्षक स्वप्निल पांडे व चंद्रकांत सिंह चौहान को गस्त के दौरान संदिग्ध वाहन चालक व सवार वाहन का पीछा करने के दौरान चमारी मोड़ के पहले चार पहिया मैजिक वाहन को ओवरटेक कर आगे बढ़े थे और रोकने के लिए इशारा कर चिल्ला रहे थे लेकिन टाटा मैजिक वाहन के चालक ने अपने वाहन को नहीं रोका और चालक के साथ पीछे बैठे अन्य 4 लोगों ने वाहन मत रोको तेज गति से भगाओ कह रहे थे।
वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज गति से बढ़ाकर जान से मारने की नियत से मोटर साइकिल को ठोकर मार दी, जिससे दोनों आरक्षक गिर गए व मोटर साइकिल को वाहन चालक सडक़ पर घसीटते हुए करीबन 50 मीटर तक ले गया। वाहन के सामने मोटर साइकिल फंस जाने से सब खेत की ओर भागगए।
वाहन में लोहे की प्लेट और एंगल भरा हुआ था
टाटा मैजिक वाहन को पास में जाकर देखने पर उसमें बिजली ट्रांसफॉर्मर का रांगा तार का गोल 6 बंडल, 3 बंडल पतला छोटा प्लेट, 4 नग लोहे का एंगल सेट नट बोल्ट लगा तथा एक नग लोहे का सबरी, 5 लीटर के प्लास्टिक डिब्बा में करीबन 2 लीटर ऑयल जैसा तेल व एक थैला में पाना पेंचिस भरा हुआ मिला। वाहन चालक एवं गाड़ी में बैठे उसके साथियों ने जान बूझकर जान से मारने की नीयत से ठोकर मारने से दाहिना पैर पंजा, दाहिना हाथ, सिर, बायां हाथ का पंजा एवं मध्य दो उंगली व आरक्षक चंद्रकांत के बाएं हाथ के कंधे, कोहनी, दाहिना जांघ के पीछे, दाहिना पैर टखना पास चोट आई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध सदर धारा 110, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस ने पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ा। घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत करीबन 60 हजार रुपए व अंधियारखोर बिजली ऑफिस सामने से चोरी बिजली ट्रांसफॉर्मर के सामान कीमत करीबन 60 हजार रुपये को बरामद किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। थान खम्हरिया में सोने-चांदी व नकद रकम चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी की 1 लाख 20 हजार की मशरूका जब्त की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानखम्हरिया निवासी विजय कुमार भोई के घर में 31 अक्टूबर की रात घर में दीपावली पूजा के दिन पूजा कमरे में नकद रकम 26,000 रुपए, सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, कान का झुमका, टॉप, चांदी की करधन, पायल व चांदी का सिक्का रख कर पूजा करने के बाद सभी सो गए थे, जिसके बाद पूजा कमरे में रखे हुए जेवर रकम को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध सदर धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबंद्ध कर विवेचना शुरू कर दी।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना से पता चला कि वार्ड नम्बर 1 थानखम्हरिया निवासी चंदन मांडले अत्यधिक शराब पी रहा है व पैसे रखे हैं। इस पर तत्काल घेराबंदी कर चंदन मांडले को पकडक़र पूछताछ की गई। पुलिस ने चंदन मांडले के कब्जे से चोरी किए सोने का मंगल सूत्र, दो नग कान का झुमका, टॉप्स 2 जोड़ी, चांदी का करधन, पायल व सिक्का करीबन 1 लाख 20 हजार रुपए को बरामद किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। बुधवार को नवागढ़ बिरसिंघी मार्ग में दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चरगंवा झांकी के निकट मालवाहक पलटने से घायल हुए 21 मजदूरों में से शुक्रवार को दो मजदूरों की मौत हो गई।
कांग्रेसी नेता अंजोर दास ने बताया कि मुंगेली के निजी अस्पताल में उपचार करा रहे ग्राम सारंगपुर निवासी मधु जांगड़े व सरिता जांगड़े की मौत हो गई। दोनों देवरानी जेठानी थीं। इसमें एक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। एक का शनिवार को होगा। अंजोर दास ने बताया कि इनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हालत में भर्ती हैं।
इन गरीब मजदूरों के पास अंतिम संस्कार के लिए भी कुछ नहीं है। बता दें कि नवागढ़ व जिला मुख्यालय में बेहतर इलाज सुविधा के अभाव में सभी को पड़ोस के जिले में जाना पड़ा। अंजोरदास ने राज्य सरकार से मृतक मजदूरों को तत्काल चार-चार लाख व घायलों को उच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मजदूरों की स्थिति की जानकारी लेने वाला कोई नहीं है, जिसके चलते लोगों में नाराजगी है।
स्कूटी सवार की हुई मौत
एक अन्य सडक़ दुर्घटना में सुहेला निवासी युवक की मौत खंडसरा चौकी के ग्राम झालम मोड़ में हो गई। घटना की खबर मिलने पर नवागढ़ व खंडसरा पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को नवागढ़ अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया। घटना का प्रारंभिक कारण ब्लैकस्पॉट पर ओवर टेकिंग को माना जा रहा है। घटना से मातम पसरा हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। नेशनल हाइवे में ग्राम चोरभ_ी में टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने मामाले में मर्ग कायम कर लिया है। हादसे में घायल हुए दो युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पीएम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम नेशनल हाइवे में बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम चोरभ_ी में सिमगा की ओर से बेमेतरा की ओर बाइक से आ रहे युवक करण यादव ग्राम मुरता निवासी व भानुप्रताप साहू की बाइक की टेंकर ने चपेट में ले लिया, जिससे करण यादव के सिर व अन्य अंग पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं भानुप्रताप घायल हो गया। टैंकर चालक ने अन्य बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गुरुसेवक सिंह नवागांव ढनढनी की मौत हो गई। वहीं गुरुसेवक के साथ बैठे प्रकाश कुमार वर्मा को भी चोट पहुंची। बताया गया गुरुसेवक अपने साथी के साथ सिमगा जा रहा था। घटना के बाद मृतक के शव को जिला अस्तपाल लाया गया, जिसके बाद रात में दोनों शव को मरच्युरी में रखा गया। शुक्रवार को दोनों के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बेमेतरा पुलिस ने करण यादव के मामले में भूपेंन्द्र साहू की रिपेार्ट पर मर्ग कायम किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के दिशा निर्देश में जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यापनरत व्याख्याताओं का प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षण डाइट बेमेतरा द्वारा दिया जाएगा।
इस संबंध में एससीईआरटी से चयनित मास्टर ट्रेनर्स डीआरजी की एक आवश्यक बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में पढ़ाये जाने वाले 6 विषयों के लिए प्रशिक्षण की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण चार दिवस का और ऑफलाइन प्रशिक्षण तीन दिवस का होगा। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के विषय गणित, भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, हिंदी और कला विषयों की प्रशिक्षण का आयोजन डाइट के माध्यम से किया जाएगा। जिले में कुल 598 व्याख्याता कार्यरत। जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। गणित और भौतिक शास्त्र विषय के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 11, 13, 14 और 18 नवंबर 2024 को तीन-तीन घंटा के लिए दिया जाएगा। गणित विषय के लिए ऑफलाइन प्रशिक्षण दिनांक 19, 20, 21 नवंबर को तथा भौतिक शास्त्र विषय का आफलाइन प्रशिक्षण 22, 25 और 26 नवंबर को प्रात: 9.30 से 5.30 तक दिया जाएगा, इसी तरह जीव विज्ञान और रसायन शास्त्र विषयों की ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 27, 28, 29 और 2 दिसंबर 2024 को 12 से 3 तक दिया जाएगा और इन्हीं दोनों विषयों का ऑफलाइन प्रशिक्षण 5, 6 और 7 दिसंबर 2024 को दिया जाएगा।
हिंदी और कला विषय का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण
हिंदी और कला विषयों का आनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 9, 10, 11, 12 दिसंबर को और ऑफलाइन प्रशिक्षण 19, 20, 21 दिसंबर को डाइट से ही प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण का समय दोपहर 12 बजे से 3 तक रहेगा तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण का समय सुबह 9.30 बजे से 5.30 तक रहेगा। यह प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय है। जो शिक्षक शिक्षिकाएं रात्रि विश्राम करना चाहते हैं उनके लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए सुबह चाय नाश्ते की व्यवस्था तथा दोपहर में भोजन की व्यवस्था रहेगी। जो प्रशिक्षणार्थी रात्रि विश्राम करना चाहते हैं, उनके लिए रात्रि के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। एससीईआरटी द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्यापनरत सभी व्याख्याताओं को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के लिए कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। खरीफ फसल 2024-25 में किसानों द्वारा लगाए धान फसल की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों ने की। अब जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बेरला के ग्राम आनंदगांव में किसान सुखू व अन्न के खेत में लगाए गए धान की गिरदावरी का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि गिरदावरी में पारदर्शिता लाने के लिए ही गिरदावरी सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा भी 2 प्रतिशत गिरदावरी का सत्यापन किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा संपादित वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत-प्रतिशत शुद्ध करने के लिए गिरदावरी का सत्यापन के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे। फसल गिरदावरी व फसल सत्यापन का कार्य जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है ।
आंकलन किया जा रहा
गिरदावरी सत्यापन की इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फसल की स्थिति का वास्तविक आंकलन करना है ताकि किसानों को उचित समर्थन उपलब्ध कराया जा सके। फसल की गुणवत्ता, भूमि की स्थिति और उत्पादन की संभावनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। प्रक्रिया से सरकार को वास्तविक डेटा प्राप्त होगा, जिससे कृषि नीति को सही दिशा में क्रियान्वित किया जा सकेगा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला पिंकी मनहर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।
शुगर के 10584 व हाई बीपी के 13655 नए मरीज मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। केन्द्र सरकार द्वारा कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम और नियंत्रण के लिए संचालित कार्यक्रम के तहत जिले में शुगर व उच्च रक्तचाप के मरीजों की स्क्रीनिंग करने के बाद मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। जिले में शुगर के 10584 नए व हाई बीपी के 13655 नए मरीज सामने आए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
नॉन कम्युनिकेबल डिसीज यानी गैर संचारी रोग में शामिल पांच रोग में से शुगर व उच्च रक्तचाप के रोगियों का पता लगाने के लिए शिविर लगाकर जांच की जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम के तहत बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लॉक में 128683 लोगों की जांच की जानी है, जिसमें से 71055 का सैंपल लिया गया है, जिसमें से शुगर के 10584 नए मरीज सामने आए हैं। जिले के लिए नए मरीजों का अनुमानित लक्ष्य 5867 रखा गया था, जिससे 180 फीसदी अधिक मरीज मिले हैं।
साजा ब्लॉक में सबसे अधिक मरीज, लक्ष्य से चार गुना अधिक
नॉन कम्युनिकेबल डिसीज के तहत सभी ब्लॉक के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किए गए थे। साजा ब्लॉक के लिए 990 मरीजों का लक्ष्य तय किया गया था, जिससे चार गुणा से अधिक 4892 नए मरीज मिले हैं, जो जिले में शुगर मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इसी तरह बेमेतरा ब्लॉक में 3559, बेरला 1598 व नवागढ़ में सबसे कम 535 नए मरीज स्क्रीनिंग के दौरान रिपोर्ट आने के बाद मिले हैं। जिले में अनुमानित लक्ष्य के विपरीत नवागढ़ में सबसे कम 44 फीसदी नए मरीज मिले हैं। इस ब्लॉक के लिए 1190 नए मरीज होने के अनुमान के अनुसार लक्ष्य तय किया गया था पर मिले केवल 535 मरीज हैं।
साइकिल व पैदल चलकर किया जा सकता है कंट्रोल
जानकारों के अनुसार आमतौर पर शुगर का लेबल बनाए रखने के लिए सप्ताह में पांच दिन साइकिल चलाना, पैदल चलना, 30 मिनट तक साधारण व्यायाम करने से शुगर व हाई बीपी के मरीजों को लाभ मिलता है। रोकथाम व बचाव के लिए घूमना, नृत्य, योगासन, तैराकी, खेलकूद, बागवानी, घरेलू कार्य, कैलोरी घटाकर लेबल में रखा जा सकता है। हाई बीपी व शुगर के मरीजों को तेल, घी, नमक कम खाने से लाभ मिलता है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रिपोर्ट
जिले में डाइबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज के मामले में जिला प्रदेश के टॉप टेन में शामिल है, जिसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में गैर संचारी रोगों एनसीडी की स्क्रीनिंग और डायग्नोसिस को लेकर रैकिंग जारी की है, जिसमें डाइबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों को खोजने और इलाज करने में विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी बड़ी वजह हामारी लाइफ स्टाइल है, जिसमें अनियमित खाना, कम सोना, काम का अतिरिक्ति बोझ लेना और एक्सरसाइज न करना है। इस वजह से अर्ली एज में लोग हाइपरटेंशन और डाइबिटीज के शिकार हो रहे हैं। इसके चलते प्रत्येक वर्ष टारगेट के आधार पर जिलेभर मेें 30 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों नियमित रूप से ऐसे रोगियों को स्क्रीनिंग की जाती है। जांच में शुगर व बीपी बढ़ा पाए जाने पर इसकी निशुल्क दवा देकर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया जाता है। इसकी वजह हमारा खानपान और जेनेटिक रीजन हो सकता है। अपना खानपान और दिनचर्या को व्यवस्थित नहीं रखते हैं व मोबाइल टीवी ज्यादा देखते हैं।
हाईबीपी के मरीज लक्ष्य से कम पर संतोषजनक नहीं
शुगर की तरह ही हाई बीपी के मरीज के प्रकरण साजा में सबसे अधिक हैं। इस मर्ज के नए मरीज लक्ष्य के विपरीत 180 फीसदी मिले हैं। साजा में हाई बीपी के मरीज का लक्ष्य 3495 रखा गया था, जिससे बढक़र इस ब्लॉक में 6452 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा बेमेतरा में हाई बीपी के 4280, बेरला 2119 व नवागढ़ में 804 नए मरीज समेत कुल 6452 मरीजों की पहचान हुई है। जिले का लक्ष्य 15880 तय किया गया था, जिसके विपरीत 13655 नए मरीज मिले हैं, जिनका उपचार प्रारंभ किया गया है। बीते 1 अप्रैल से 3 नंवबर तक इन मरीजों की पहचान हुई है।
शुगर संतुलित करने जांच की सलाह
मधुमेह को संतुलित करने के लिए डॉक्टरों ने मरीजों को संतुलित आहर लेने, नियमित व्यायाम करने, शराब व तंबाखू का सेवन नहीं करने, शुगर लेबल को बनाये रखने, वजन व रक्तचाप यानी बीपी को संतुलित रखने, कोलेस्ट्रॉल को ना बढऩे देने, नियमित शुगर टेस्ट, किडनी, आंख व पैरों की जांच कराने की सलाह दी जाती है। फिटनेस ट्रेनर किरण सिंह वर्मा ने बताया कि शुगर लेबल को बनाए रखने के लिए व्यायाम बेहतर माध्यम है। इससे इंसुलिन नियंत्रित रहता है। साथ-साथ हृदय रोग की आशंका भी कम होती है।
जिला अस्पताल के डॉ. केडी साहूएमडी मेडिसिन ने बताया कि शुगर व हाई बीपी के मरीजों को खानपान में सतर्कता रखनी चाहिए शुगर व हाई बीपी के मरीजों को लाइफस्टाइल चेंज करने की सलाह दी जाती है। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार समय पर दवाई लेने व जांच कराने के लिए कहा जाता है। जिले में लगातार शिविर लगाकर जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। ग्राम सरदा में मेडिकल करोबारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने नकद रकम, सोने-चांदी के जेवर व अन्य सामान पार कर दिए। पुलिस ने प्रार्थी राजू साहू कि रिपोर्ट पर घर में घुसकर 7 लाख 20 हजार की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वारदात दर्ज होने के बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने मौका निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक दिवाली मानने गए मेडिकल दुकान संचालक राजू साहू के सूने मकान में अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। संचालक के घर के अंदर घुसे चोर ने नकद व सोने के जेवर चोरी कर लिए। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बीते 1 नबंबर को पूरे परिवार सहित घर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपने मूल गांव घठोली चला गया था। 3 नंवबर को अपने घर वापस पहुंचे तो पाया कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। वहीं उसके भाई अर्जुन साहू के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा हुआ था, जिसे देखने के बाद चोरी होने का आभास हुआ। उसने आलमारी व अन्य स्थानों पर रखी नकद रकम व जेवर को तलाशा तो सब गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। बेरला पुलिस की टीम ने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, खोजी डॉग व अन्य तकनीकी टीम की सहायता से जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस नें प्रार्थी राजू साहू कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (क), 331 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
एसपी ने विशेष टीम का किया गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह व सायबर सेल, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के साथ ग्राम सरदा में प्रार्थी के मकान पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अज्ञात आरोपियों को खोजने के लिए विशेष टीम गठित की।
57 दुकानों को मिला था लाइसेंस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। जिला मुख्यालय के मंडी मैदान में दीपावली के दौरान अस्थायी पटाखा बाजार का संचालन किया जा रहा था। 2 नबंवर तक संचालित अस्थायी पटाखा दुकानों का कचरा व पॉलीथिन हटाने की अभी तक सुध नहीं ली गई है। मैदान में 57 दुकान लगाए गए थे।
जानकारी हो कि जिला कार्यालय में नगर पालिका के अंदर अस्थायी पटाखा विक्रय करने के लिए 57 आवेदकों को लायसेंस जारी किया गया था। नगर पालिका द्वारा सभी 57 दुकान संचालन के लिए मंडी मैदान में लॉटरी से स्थल वितरण किया गया था, जिसके बाद करीब एक सप्ताह तक पटाखा दुकान चलाने के बाद दुकान का कचरा व पटाखों का अवशेष छोडक़र चले गए हैं। दुकान हटने के चार दिन बाद भी मंडी परिसर से कचरा नहीं उठाया गया है। इससे पूर्व दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित मेला का कचरा भी लंबे समय तक मैदान में फैला हुआ था। आज भी पुतले का अधजला अवशेष मौके पर ही पड़ा हुआ है।
मवेशियों के डेरा, पॉलीथिन खाने से होती हैं बीमारी
मंडी मैदान में मवेशियों का डेरा लगा रहता है। पॉलीथिन के साथ कागज व अन्य चीजें होने की वजह से मवेशी खाते हैं, जिन्हें बीमारी होने का खतरा बना रहता है। जानकार मानते हैं कि कचरा हटाने के लिए नगर पालिका को ध्यान देना चाहिए। साथ ही कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
सुबह तफरीह व योग करने वालों को होती है दिक्कत
शहर के मध्य होने की वजह से मंडी मैदान में सुबह चहलकदमी, योगा व व्यायाम करने के लिए आने वालों को कचरा व पॉलीथिन की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मैदान में घूमने वाले अशोक प्रसाद व योगेश कुमार ने बताया कि बीते एक माह से मैदान में आना जाना दूभर हो गया है। हालत ये है कि पॉलीथिन व कचरा भरे होने के कारण मैदान में खेलने के लिए आने वाले बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं। इस मैदान में गंजपारा, दुर्ग रोड वार्ड सात व अन्य वार्ड के बच्चे खेलने के लिए आते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। खरीफ फसल 2024-25 में किसानों द्वारा लगाए धान फसल की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों के माध्यम से किया। जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। पटवारियों द्वारा संपादित वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत-प्रतिशत शुद्ध करने के लिए गिरदावरी का सत्यापन के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे ।
फसल गिरदावरी व फसल सत्यापन का कार्य जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए पहले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया था ।
इस कार्य में डिप्टी कलेक्टर से लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घनश्याम तंवर, मुकेश गोड़, पिंकी मनहर और जिला खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शुक्रवार को गिरदावरी सत्यापन किया।
गिरदावरी सत्यापन की इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फसल की स्थिति का वास्तविक आकलन करना है, ताकि किसानों को उचित समर्थन उपलब्ध कराया जा सके।गिरदावरी सत्यापन के लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें 9 नवंबर के पहले सत्यापन कार्य पूर्ण करना है। उक्त कार्य के लिए पटवारियों,ग्राम पंचायत के सचिवों की भी ड्यूटी लगी है। सभी जनपद सीईओ को कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव निर्धारित अवधि तक सत्यापन कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में देवेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में छात्रों को लैक्टोमीटर से दूध और पानी की मात्रा मापने का प्रयोग सिखाया गया। देवेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि लैक्टोमीटर का मुख्य कार्य दूध में पानी की मात्रा का पता लगाना है।
इस प्रयोग को करने के लिए अलग-अलग स्थानों से दूध के नमूने लेकर उनकी शुद्धता का परीक्षण किया गया। छात्रों ने चार्ट के अनुसार जांच की, जिससे उन्हें यह जानने में मदद मिली कि दूध में पानी की कितनी मात्रा मौजूद है। बच्चों ने इस अभ्यास को बड़े ही उत्साह और जिज्ञासा के साथ पूरा किया और दूध की गुणवत्ता के प्रति जागरूक हुए।
संस्था प्रमुख मीनाशर्मा ने इस तरह के प्रयोग की सराहना की तथा बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने से हम हर चीज का कारण जानने की कोशिश करते हैं और खुद प्रयोग कर के उसे समझते हैं। प्रयोग के दौरान सरस्वती साहू, आगेश्वरी साहू, डॉ.राजेश्वरी सिंह ठाकुर, नूतेश्वर चंद्राकर और प्रशांत बघेल उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घठोली में शुक्रवार को माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया। संस्था प्रमुख रूपेश कुमार साहू ने बैठक को संबोधित किया। माताओं से बच्चों की गुणवत्ता, गृहकार्य, स्वच्छता उल्लास कार्य के तहत पूर्ण साक्षर बनाने पर चर्चा कर माताओं को प्रेरित किया कि प्रतिदिन बच्चों कि पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना जरूरी होगा। अपने ग्राम के लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया व बाल- विवाह की रोकथाम के लिए बालिकाओं को अवगत कराया।
पारा मोहल्ला व घरों कि स्वच्छता के लिए ग्राम के माताओं को प्रेरित करने कहा गया। विद्यालय के प्रति निगरानी रखने व बच्चों के समय-समय पर स्वस्थ परीक्षण कराने के लिए कहा गया। सत्र 2024-25 के लिए माता उन्मुखीकरण का गठन किया गया, जिसमें सरस्वती देवी साहू, मीतानीन उपाध्यक्ष प्रभा साहू का चयन किया गया। सदस्य लाखेशवरी, गैंदी साहू,दुरपत साहू, दिलेश्वरीपटेल, संतोषी साहू, सावित्री बाई साहू, कुमारी बाई, लक्ष्मी साहू पंच, रानी साहू उपस्थित रहे।
जिले के चारों जनपद के चुनाव के लिए कवायद हुई तेज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। जिलेे के चारों जनपद के निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिले में पूर्व निर्वाचन के बाद तीन ग्राम पंचायतों के नगर पंचायत बनने के बाद इस बार बेमेतरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है। इसी तरह बेरला जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिभौरी व कुसमी के संबधित जनपद क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है।
जानकारी हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कवायद को तेज करते हुए बेमेतरा जनपद क्षेत्र के 108 ग्राम पंचायतों को अलग-अलग जनपद निर्वाचन क्षेत्र के लिए गठित करते हुए 23 जनपद क्षेत्र, नवागढ़ क्षेत्र के 111 ग्राम पंचायतों को अलग-अलग जनपद ़क्षेत्र में विभाजित करते हुए 24 जनपद क्षेत्र, बेरला जनपद के 100 ग्राम पंचायतों को निर्वाचन क्षेत्र के लिए विभाजित करते हुए 25 निर्वाचन क्षेत्र एवं साजा जनपद में 106 ग्राम पंचायतों को विभाजित करते हुए 25 जनपद क्षेत्रों के गठन की अधिसूचना जारी की गई है।
नवागढ़ में 24 तो साजा व बेरला में 25-25 जनपद क्षेत्र
नवागढ़ जनपद क्षेत्र में 24, बेरला में 25 व साजा में 25 जनपद निर्वाचन क्षेत्र का गठन किया गया है, जिसमें नवागढ़ जनपद क्षेत्र में ठेंगाभाट, प्रतापपुर, घोधरा, रनबोड़, झाल, पेंड्री, मुरता, बाघुल, अंधियारखोर, हाथडाडु, कटई, बदनारा, मेहना, बेलटुकरी, संबलपुर, तेंदुवा, पुटपुरा, मुरकुटा, मल्दा, नांदधाट, गुंजेरा, टेमरी, भिलौनी, अमलडीहा शामिल हैं। साजा जनपद क्षेत्र में उमरावनगर, जेवरा, सुखाताल, ओडिय़ा, धिवरी, खुरूसबोड़ चिचगांव, खैरझिटीकला, हाटरांका, डंगनिया, पदमी, हाडाहुली, बेलतरा, केशतरा, भरदा, बीजागोड़ बोरतरा, नवागांवखुर्द, हरडुवा, कांचरी, मुसवाडीह, गोडमर्रा, पथरीखुर्द, सहसपुर व कमकावाड़ा को क्रमांक 1 से लेकर 25 निर्वाचन क्षेत्र के तौर पर गठित किया गया है। बेरला जनपद क्षेत्र में गठित 25 जनपद क्षेत्र में देवरबीजा, भेडनी, संडी, मोहभ_ा, परपोड़ा, सोंढ, रेवे, लेंजवारा, ताकम, सरदा, रांका, कठिया, तेलगा, बारगांव देवरी, बहेरा, आनंदगांव, लावातरा, सांकरा, हसदा, खुडमुडा, पिरदा, कोहडिया व बोरसी का गठन किया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद आने वाले सप्ताह में जिला पंचायत के क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।
जिले में 608 ग्राम व 425 ग्रापं, सबसे अधिक नवागढ़ में
जिले के चारों जनपद पंचायत में 424 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें 680 गांव हैं। बेमेतरा जनपद क्षेत्र में 108 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें 182 गांव हैं। बेरला जनपद में 100 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें 129 गांव शामिल हैं। इसी तरह साजा जनपद के 106 ग्राम पंचायतों में 184 गांव व नवागढ़ जनपद में 111 ग्राम पंचायत में 185 गांव शामिल हैं।
साजा के भरदा व हरदास पंचायत के लिए कार्यक्रम तय
पूर्व में साजा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदास पंचायत का परिसीमन किया जा रहा था पर दोनों पंचायत के गठन में शामिल होने वाले गांव के लोगों की आपत्ति के बाद दोनों पंचायत के कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिसके बाद दोनों पंचायत के लिए प्रक्रिया प्रांरभ की गई है।
छग पंचायत राज अधिनियम 13 के तहत हुआ है निर्धारण
छत्तीगसढ़ पंचायत राज अधिनियम 13 की धारा 23 के साथ पठित छग पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 5 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण कर बेमेतरा द्वारा परिशिष्ट-दो में अधिसूचना जारी कर अंतिम प्रकाशन किया गया है।
बेमेतरा में 23 जनपद निर्वाचन क्षेत्रों का गठन
अधिसूूचना के अनुसार बेमेतरा जनपद पंचायत में 23 निर्वाचन क्षेत्र का गठन किया गया है, जिसमें क्षेत्र क्रमांक एक कठौतिया, क्षेत्र 2 छिरहा, क्षेत्र 3 सुखाताल, 4 कोदवा, 5 उमरिया, 6 सेमरिया, 7 हेमाबंद, 8 खंडसरा, 9 धनगांव, 10 मउ, 11 चंदनु, 12 बिलाई, 13 मोहतरा ब, 14 अर्जुनी, 15 ढारा, 16 मोहरेंगा, 17 जेवरा, 18 चोरभ_ी, 19 बीजाभाट, 20 कंतेली, 21 बैजलपुर, 22 बहेरा व क्षेत्र क्रमांक 23 केवांछी का गठन किया गया हैै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 नवंबर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के नवागांव खुड़मूड़ी में सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने 15 वें वित्त की राशि से नवागांव के गोंड़ पारा में बोर खनन का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सौरभ निर्वाणी ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि गाँव के मालगुजार महंत नरसिंह दास वैष्णव, प्रतीक वैष्णव, पुरन साहू, जीतू रात्रे का स्वागत ग्रमीणों ने किया।
इस कार्यक्रम में सरपंच नीलेश वैष्णव ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोंड़ पारा के पेयजल की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी और महिलाओं को दूसरे वार्ड में पानी भरने नहीं जाना पड़ेगा। प्रज्ञा निर्वाणी ने बताया कि पूर्व प्रधनामंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी थी,पूरा छत्तीसगढ़ कृतज्ञ है, उन्हें ही याद करने यह आयोजन मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के गांवों में किया जा रहा है। 100 से अधिक महिलाओं ने प्रश्नमाला में हिस्सा लेकर इनाम जीता। कार्यक्रम में ममता साहू, प्रेमलता साहू जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने प्रश्न पूछा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। देवरबीजा चौकी के ग्राम संडी के किराना दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपी चोरी की रकम से खरीदे वाहन व नकद रकम के साथ पकड़े गए। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। बता दें कि चोरी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संडी निवासी प्रार्थी नंदकिशोर पांडेय ने 4 नवम्बर को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम संडी में 31 अक्टूबर के सुबह करीब 4.30 बजे ईश्वरी प्रसाद पांडेय मोबाइल से सूचना दी कि किराना दुकान में चोरी हो गई है। तब अपने गृह ग्राम संडी जाकर देखा तो किराना दुकान के दूसरे नंबर के रेक में 30 हजार रुपए नहीं थे, जिसे किसी अज्ञात चोर ने 30 व 31 अक्टूबर की रात्रि 12 से 4 बजे की दरम्यानी रात दुकान के संकल को खोलकर अंदर घुसकर चोरी कर ली। तीसरे नंबर के रेक में ताला लगा था, जो उपर से किनारे टूटा हुआ था। उस रेक में रखी गई रकम के बारे में जानकारी नहीं है। रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई।
प्रार्थी के पिता ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने पुलिस को जानकारी दी कि तीसरे नंबर के रेक में नकदी 1,46,100 रुपए अज्ञात चोर ने पार कर दिए। विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर संदेही उमेश निषाद (35), ईश्वरी साहू (45) से पूछताछ करने पर पता चला कि कुल रकम 1,25,000 रुपए को चोरी कर घटना में प्रयुक्त पेंचीस, टेस्टर को दराज के नीचे में रखकर दुकान से बाहर निकलना और चोरी की रकम में से ईश्वरी साहू को 50 हजार रुपए देकर अपने घर चले गए।
उमेश निषाद ने चोरी की रकम से नया वाहन 35 हजार रुपए एडवास देकर खरीदे और 1 हजार रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए। ईश्वरी साहू ने चोरी की रकम में से 30 हजार रुपए को खाने-पीने में खर्च करना और शेष रकम 20,000 रुपए को छुपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशादेही पर चोरी की नकदी रकम में से कुल 59 हजार रुपए व चोरी की रकम से खरीदा गया नया वाहन कीमत 1 लाख 11 हजार 200 रुपए कुल जुमला 1 लाख 70 हजार 200 रुपए बरामद किया गया। आरोपी उमेश निषाद व ईश्वरी साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
साजा मुख्यालय में संचालित जैन हार्डवेयर में बीते 20 अक्टूबर को चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने दुकान से 4 लाख 75 हजार रुपए व 3 मोबाइल की चोरी की थी। चोरी के मामले मे साजा थाना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई। नाबालिग से चोरी की रकम में मिले हिस्से के रुपए व घटना में प्रयुक्त 3 नग लोहे के औजार व मोटर साइकिल को जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, जिसके बाद प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान आरोपी मकसुदन साहू (20) को बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
बेमेतरा, 7 नवंबर। बलरामपुर व दामाखेड़ा और प्रदेश में बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर विष्णुदेव सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। आए दिन अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। खुले आम अपराधी हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश के हर जिले से लेकर छोटे-छोटे शहर में चाकूबाजी, लूटपाट व मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हद तो तब हो गया, जब कानून के रखवाले पुलिस कर्मी पर भी हमला करने में अपराधियों को डर नहीं है।आश्रम में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहे
बलरामपुर में पुलिस कर्मी के परिवार की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ और कबीर पंथ के सर्वोच्च गुरु प्रकाश मुनि नाम साहब के आश्रम में घुसकर गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
उन्होंने कहा कि जो सरकार अपनी जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती, ऐसी सरकार का प्रदेश में बना रहना कतई उचित नहीं है। धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर लुकेश वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेन्द्र तिवारी, देवदत्त वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुन्ना दाऊ, पूर्व मंडी अध्यक्ष अशोक बिंदल, घासी वर्मा, नंदकुमार साहु, बहल वर्मा, नेमीचंद वर्मा, भाव सिंग, राज, मोहित वर्मा, दया सिंह वर्मा, ऋषि वर्मा, विजय यादव, सिद्दीक खान आदि मौजूद रहे।
अस्पताल में बिस्तर कम पड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। ग्राम झांकी व चरगांवा के पास बुधवार को दोपहर दो बजे के करीब मजदूरों से भरा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने के बाद वाहन में दबने व दूर गिर जाने से सवार सभी 21 मजदूर घायल हो गए। घायलों में 20 महिला व 1 पुरूष है। सभी को उपचार के लिए नवागढ़ में भर्ती कराया गया था, जहा से गंभीर तौर पर घायल मजदूरों को छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉलेज बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। हादसे के बाद से मालवाहक का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। खबर मिलते ही राजमहंत विजय बघेल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर हालचाल जाना व स्वास्थ मंत्री के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नवागढ़ अस्पताल ने सरकार की पोल खोल दी है। घायलों को उपचार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।
ठेका लेकर भाठा तोडऩे का काम करते हैं मजदूर
ग्राम सांरगपुर व चारगांव के रहने वाले 21 मजदूर मालवाहक वाहन में भरकर ग्राम बोइरकचरा जा रहे थे। बताया गया कि सभी मजदूर एक दिन में दो पाली में काम करते हैं। सुबह से एक बजे तक काम करने के बाद 2 बजे के बाद दूसरे पाली में काम करने के लिए अपने गांव से रवाना हुए थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। सभी मजदूर ग्राम बोइरकचरा के फार्म हाउस में ठेके पर भाटा तोडऩे का काम करते हैं।
बेड कम पड़े
रिकॉर्ड में 30 बिस्तर अस्पताल दर्ज होने वाले नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करने के लिए हादसे में घायल हुए सभी 21 मजदूरों को लाया गया। तब अस्पताल में बेड की कम पड़ गया। मौके पर केवल 10 बेड उपलब्ध होने के कारण एक बेड में दो-दो मरीजों को जगह दी गई फिर उपचार किया गया। हालत को देखते हुए घायल कुछ मजदूरों के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ से मरीजों को ले जाकर नवागढ़ के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
3 सिम्स रेफर
मो. मोहम्मद रजा ने बताया कि 21 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसमें से तीन लोगों को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है और कुछ के परिजन खुद से निजी अस्पताल में ले गए। वर्तमान में यहां 9 लोगों का इलाज जारी है, सभी खतरे से बाहर हैं।
घायलों में पांच मजदूर गंभीर
एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि पिकअप पलटने से घायल हुए मजदूरों में से पांच की स्थिति गंभीर है, जिन्हें सिम्स भेजा गया है। कुछ घायलों को परिजन स्वेच्छा से ले गए हैं। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास जारी हैं। दो पटवारियों की ड्यूटी सहयोग के लिए अस्पताल में लगाई गईं है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार अस्पताल में घायलों की मदद के लिए जुटे हैं।
घायलों को मालवाहक में भरकर लाया गया
मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि घायल व अन्य लोगों ने 108 वाहन के लिए फोन लगाया गया था पर समय पर 108 नहीं मिल पाने की वजह से मरीजों को मालवाहक को रोककर उसमें भरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ लाया गया। मरीजों के भर्ती होने के बाद जिला मुख्यालय से 108 वाहन नवागढ़ पहुंचा था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। जिला मुख्यालय में बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित राज्योत्सव में मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी को जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कृषि विज्ञान शोध केंद्र झाल शोधार्थियों द्वारा अलसी के रेशे से बनाया गया जैकेट पहनाया।
सांसद को निर्वाणी ने बताया कि उनके जिला पंचायत क्षेत्र में स्थित कृषि विज्ञान शोध संस्था के छात्रों ने इसे तैयार किया है। राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू को भी रायपुर आने पर यह उपहार स्वरूप भेंट किया गया था। निर्वाणी ने उन्हें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 में महिलाओं के लिए किए जा रहे अटल बिहारी बाजपेयी क्विज की भी जानकारी दी।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी साहू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी निशा चौबे, ममता साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीना साहू, जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मीरे, जिला महामंत्री सावित्री रजक, मंडल अध्यक्ष हेमलता शर्मा, मंडल महामंत्री प्रेमलता नेमा, मीनू पटेल आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 नवंबर। जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। उन्होंने विभिन्न विभागों की लगाई प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया। स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों कस्तूरबा गांधीविद्यालय और सेजेस सिंघोरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।
अटल ने बनाया राज्य
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। हमारी सरकार उनके सपने और छत्तीसगढ़ की जनता की बेहतर सेवा कर छत्तीसगढ़ को संवारने का काम बखूबी कर रही है।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी।
उद्यानिकी विभाग के स्टॉल को मिला प्रथम स्थान
सर्वश्रेष्ठ स्टॉल में प्रथम स्थान जिला उद्यानिकी विभाग, दूसरा जिला पंचायत और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला।
सांसद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा, जिला भाजपा अध्यक्ष जोशी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सुनीता हीरालाल साहू, जनपद अध्यक्ष रीना वर्मा, कलेक्टर रणवीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर। ग्राम सरदा में मेडिकल कारोबारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने नकद रकम, सोने चांदी के जेवर व अन्य सामानों की चोरी कर ली है। पुलिस ने प्रार्थी राजू साहू की रिपोर्ट पर 7 लाख 20 हजार की चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। चोरी का अपराध दर्ज होने के बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने मौका का निरीक्षण किया।
जानकारी हो कि दिवाली त्यौहार मनाने गये मेडिकल दुकान संचालक राजू साहू के सूने मकान में अज्ञात चोर नगद रकम, सोने के जेवर चोरी कर ली। प्रार्थी ने पुलिस को बताया गया कि 1 नबंबर को पूरे परिवार सहित घर में पूजा अर्चना करने के बाद अपने मूल गांव घठोली चला गया था जहां पर त्यौहार मनाया था। 3 नंवबर को अपने घर वापस आये तो पाये कि घर का मुख्य द्वारा का ताला टूटा हुआ था। वहीं उसके भाई अर्जुन साहू के कमरा का भी ताला टूटा हुआ था। सामान आसपास बिखरा हुआ था। घर के आलमारी व अन्य स्थानो पर रखे नगद रकम व सोने चांदी के जेवर गायब थे। चोरी की सूचना को पुलिस को दी। बेरला पुलिस की टीम ने फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, खोजी डॉग अन्य तकनीकी टीम की सहायता से जांच प्रारंभ कर दिया है। पुलिस नें प्रार्थी राजू साहू की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (क), 331 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं सायबर सेल, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं सायबर सेल स्टाफ के साथ ग्राम सरदा में प्रार्थी के मकान पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों को खोजने के लिए विशेष टीम गठित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में राज्योत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों का स्थानीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ फुगड़ी, पिट्टूल, बिल्लस खेले। नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को समझाया कि खेल में हार या जीत होता ही है इसके कारण मन में आपसी द्वेष की भावना उत्पन्न ना करें।
शर्मा ने बच्चों को अपने राज्य से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय फसलें, छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियां, दर्शनीय स्थल, पारंपरिक पकवान , नृत्य एवं परिधान आदि से परिचय कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर। वाटर एटीएम की सुविधा आम लोगों को नहीं मिल रही है। आलम यह है कि शहर में दो वाटर एटीएम है, जिसमें एक वाटर एटीएम माता भद्रकाली मंदिर के पास एवं दूसरा वाटर एटीएम कांग्रेस भवन के पास स्थापित है। दोनों वाटर एटीएम की लागत 11-11 लाख रुपए है। करीब 10 साल पहले लगे वाटर एटीएम में दर्जनों बार खराबी आ चुकी है जिसकी मरम्मत में 20 से 25 दिन लग जाते हैं।
ऐसी स्थिति में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। गौरतलब हो कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत मीठे जल की आपूर्ति आज तक संभव नहीं हो पाया है। 25 करोड़ से अधिक खर्च होने के बावजूद लोगों को मीठा पानी नहीं मिल रहा है। वहीं वाटर एटीएम भी काम नहीं कर रहे हैं।
माता भद्रकाली मंदिर के पास स्थित वाटर एटीएम के आपरेटर द्वारा नॉर्मल पानी देकर फिल्टर पानी की वसूली की जा रही है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है। करीब माहभर से नॉर्मल पानी दिया जा रहा है। पार्षद घनश्याम ताम्रकार के अनुसार लगातार शिकायत के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
शहर के कांग्रेस भवन के पास वाटर एटीएम की छत हवा-तूफान में उड़े हुए 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस ओर नही ध्यान नहीं दे हैं। पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा शहर वासियो को भुगतना पड़ रहा है। एक वाटर एटीएम होने के कारण सारी भीड़ वहीं उमड़ रही है। गौरतलब वाटर एटीएम 1 में 5 लीटर फिल्टर पानी मिलता है। ऐसी स्थिति में 20 लीटर के कैन पर 4 खर्च आता है। इसके विपरीत पानी का कारोबार करने वाले व्यापारी 20 लीटर की कैन के लिए 40 रुपए वसूल रहे हैं।
एजेंसी प्रमुख कमल साहू ने कहा कि इसकी जानकारी है। एक-दो दिन में वाटर एटीएम से फिल्टर पानी की व्यवस्था बनाई जाएगी। वहीं शहर में 6 वाटर एटीएम की स्थापना के लिए प्रकरण प्रक्रियाधीन है। कांग्रेस भवन के पास स्थित वाटर एटीएम को कचहरी के पास शिफ्ट किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर। धान उपार्जन सीजन 2023.24 के दौरान जिले के धान खरीदी केन्द्रो में 26 हजार क्विंटल से अधिक का धान शॉर्टेज हुआ है। जिले के अकलवारा धान खरीदी केन्द्र में सवा दो फीसदी से अधिक का धान शॉर्टेज हुुआ है। जिले के 38 धान खरीदी केन्द्रों में ही धान खरीदी से नुकसान होने का आंकड़ा सामने आया है। जानकारी हो कि जिले में आने वाले 9 दिन के बाद धान खरीदी केन्द्रों में धान की आवक होगी। धान बेचने के लिए 1 लाख 64 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
रकबा व किसानों की संख्या को देखते हुए जिले में इस बार धान की अधिक आवक होने की संभावना बन रही है। धान खरीदी सत्र प्रारंभ होने के पूर्व बीते सत्र के मौसमए परिवहन व उठाव में बरती गई कमजोरियों की वजह से जिले के बेमेतराए साजाए बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के 38 धान खरीदी केन्द्रों में धान का शॉर्टेज होना पाया गया था। जिले में धान शॉर्टेज से करोड़ों का नुकसान हुआ हैए जिसकी भरपाई के लिए अब तक कदम नहीं उठाए गए हैं। हालांकि कर्मचारियों के संगठन द्वारा उठाव के लिए तय शर्तों के अनुसार निर्धारित अवधि में धान का उठाव किया जाना तय होने के बाद भी उठाव नहीं होने से संभावित नुकसान के लिए कई बार पूर्ण उठाव करने की मांग करते रहे हैं। धान खरीदी केन्द्रों में खरीदे गए धान बारिश व धूप की वजह से सूखत का शिकार हुआ।
समय पर नहीं हुआ उठाव
धान खरीदी समाप्त होने के बाद भी जिला में धान उठाव का कार्य धीमी गति से किया गयाए जिसकी वजह से मार्च तक दो दर्जन से अधिक समितियों में 20 हजार क्विंटल से अधिक धान डंप पड़ा हुआ था। फिर सूखत और चूहा से धान बर्बाद हुआ। फिर असमय बारिश से फड़ में रखे धान को नुकसान पहुंचा। धान को बचाने के लिए कर्मचारी संगठन द्वारा बार-बार अधिकारियों से संपर्क किया गया। सूत्रों के अनुसार अनुबंध के अनुसार धान खरीदी के 72 घंटे में धान का उठाव किया जाना था पर कई समितियों में महीनों बाद भी धान का स्टॉक पड़ा हुआ था।
जिले के इन समितियों में सामने आया शॉर्टेज
मिलान के बाद जिले के 129 धान खरीदी केन्द्रों में से 38 धान खरीदी केन्द्रों में धान का शॉर्टेज होना पाया गयाए जिसमें सबसे अधिक शॉर्टेज 1615 क्विंटल धान की कमी संबलपुर केन्द्र हुई। इसके बाद पुटपुरा में 1432, अकलवारा में 1324, गोढ़ीकला 1151, मारो 1131, टेमरी 1043, गुंजेरा 1041 व कंटई केन्द्र में 1026 क्विंटल धान का शॉर्टेज होना पाया गया था। इन 11 समितियों के अलावा बचत 28 समिति में मल्दा, बदनारा, गनियारी, बिटकुली, बूंदेला, उमरिया, रनबोड़, चंदनु, पतोरा, खिलोरा, नारायणपुर, परसबोड़, केंवतरा, झाल, मोहतरा, घोटवानी, साजा, बीजाभाठ, गाड़ाडीह, बीजा, टकसीवा, उमरिया, भरदा, जेवरा, भदाराली, लुक में धान का नुकसान 111 क्विंटल से लेकर 953 क्विंटल तक हुआ है।
प्रदेश में 396651.82 क्विंटल धान का शॉर्टेज
प्रदेश के 33 जिले की 2753 समितियों में 396651.82 क्विंटल धान का शॉर्टेज हुआ है। पत्रिका द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में बिते सीजन के दौरान 144931.80 क्विंटल धान खरीदा गया था। मिलान के बाद सभी जिले के शॉर्टेज वाली समितियों में 396651.92 क्विंटल का शॉर्टेज होना पाया गया है। यानी खरीदे गए धान में से इतने धान की प्राप्ति मार्कफेड को नहीं हुई है।
किसानों को 1355 करोड़ का भुगतान
गत सीजन के दौरान जिले के 147376 किसानों से 664225ण्32 टन धान खरीदा गया था। किसानों को धान खरीदी के दौरान 1355 करोड़ का भुगतान किया गया था। जिले के साजाए बेमेतरा बेरला व नवागढ़ ब्लॉक के पंजीकृत किसानों में से लगभग 98 फीसदी किसानों ने धान बेचा था। बहरहाल धान खरीदी का नया सीजन प्रारंभ होने से पूर्व धान शॉर्टेज का मुद्दा एक बार फिर गर्माने लगा है।
7 करोड़ से अधिक का हुआ है नुकसान बना हड़ताल का कारण
सोमवार से जिले की समितियों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। बीते कई सत्र से धान खरीदी के दौरान होने वाले नुकसान को देखते हुए कर्मचारी संगठन द्वारा जिले में सूखत से हुए नुकसान को मान्य करने की मांग को अपने तीन मांग में शामिल करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। जिला अध्यक्ष जगमोहित साहू ने बताया कि समितियों को शॉर्टेज की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिले में बीते सीजन में 7 करोड़ 22 लाख से अधिक का नुकसान शॉर्टेज से हुआ है।