बेमेतरा

हजार से अधिक किराएदारों-मुसाफिरों के आधार कार्ड एप से मिलान
13-Jun-2025 2:26 PM
हजार से अधिक किराएदारों-मुसाफिरों  के आधार कार्ड एप से मिलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 13 जून। अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा बेमेतरा जिला मुख्यालय के सभी वार्डों में घर-घर जाकर 438 मकान में किराये पर रहने वाले 1127 किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर चेकिंग की गई है।

ज्ञात हो कि जिले में अनाधिकृत, अवैध रूप से रह रहे अवैध अप्रवासी बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश, पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उन्हें वापस भेजे जाने  के लिए जिले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

 

जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला विनय कुमार, उप पुलिस अधीक्षक कौशिल्या साहू, उप पुलिस अधीक्षक संतोषी ग्रेस के नेतृत्व में 11 जून को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक डी.एल. सोना, सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम,रेशम लाल भास्कर, गुहाराम वारे, संतोष ध्रुर्वे, पुरूषोत्तम कुलार्य, दिनेश चंद शर्मा, उदलराम टांडेकर, प्रधान आरक्षक नोहर यादव, रधुराज यदु, चंद्रशेखर राजपूत, ठाकुर राम, सुशील वैष्णव सहित 100 से भी अधिक अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा बेमेतरा जिला मुख्यालय के सभी वार्ड क्रमांक 01 से 21 वार्डों में घर-घर जाकर 438 मकान में किराये पर रहने वाले 1127 किरायेदारों एवं मुसाफिरों की आधार कार्ड एप से मिलान कर चेकिंग की गई है।

इस दौरान किराया देने वाले मालिक का नाम, किरायादार का नाम, माता, पिता, एवं परिवार के सदस्यों का नाम माता पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड नं., पेन कार्ड नं., मोबाईल नंबर, शिक्षा संबंधी, फोटो, पहचानकर्ता का पूरा नाम पता एवं मोबाईल नंबर ली गई हैं। सब सही पाया गया है। यह आधार कार्ड की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साथ ही समाधान ऐप में किराए दार का मकान मालिक के माध्यम से डाटा अपलोड की जा रही है जिसकी चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी हैं।

चेकिंग के दौरान मकान मालिको को बाहरी व्यक्तियों की सूचना मकान किराए में देने के पूर्व थाने में नोट कराने की हिदायत दी गई। साथ ही सभी वार्ड पार्षद को भी बताया गया कि किसी भी अंजान लोगो को शहर ,ग्रामों में ठहरने न दें साथ ही पुलिस थाना को सूचित करे। इस अभियान का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना है।

 बेमेतरा पुलिस सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है और इस अभियान में नागरिकों की सहभागिता अपेक्षित है।


अन्य पोस्ट