बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जून। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रसव पूर्व जांच परामर्श प्रदान करने जिला के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया।
जिले में मातृ मृत्यु दर को शून्य करनें के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री सुरिक्षत मातृत्व अभियान के तहत वृहद स्वास्थ्य जांच शविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया।
जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में एक साथ लगे शिविर में 516 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। इसमें 176 से अधिक महिलाएं उच्च जोखिम वाली पायी गयी, जिनमें से 15 में खून की कमी पाई गई।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सुरिक्षत मातृत्व अभियान के तहत हर महीने के 9 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में प्रसव पूर्व जांच और जरूरी मेडिकल सुविधाएं जिला चिकित्सालय के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में दिया जाता है। अभियान के अंर्तगत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, सोनोग्राफी,उपचार व परामर्श प्रदान किया गया इनका विशेष ख्याल रखा गया।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ यशवंत ध्रुव, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू गायनेकोलॉजिस्ट डॉ विभा बर्मन, डॉ खुशबू देवांगन ने बताया कि ऐसे मामलों में ऐसी महिलाएं शामिल थीं, जिनका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, पहले गर्भपात या मृत शशु का जन्म हुआ हो जिनका वजन या उंचाईं कम हो, कम उम्र में गर्भधारण हुआ,आनुवंशिक बीमारी से ग्रसित हो,रक्त की कमी, सिकलिंग, हेपेटाइटिस बी और सी, एच आई वी पॉजिटिव, सिफलिश,उच्च रक्त चाप शुगर आदि हाई रिस्क प्रेगनेंसी में आती हैं।