‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जुलाई। नारायणपुर विधानसभा के विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने 11 जुलाई को 5 किमी का घनघोर जंगलों के बीच कच्ची रास्तों से होते हुए कोण्डागांव जिला के अतिसंवेदनशील ग्राम बड़ेझुलना में पहुंच कर ग्रामीणों से मिल कर उनका हाल चाल जाना।
बड़ेझूलना पहुंच कर विधायक ने गगनतरई, टेमरुगुड़ा मार्ग पर मध्यम पुल का निर्माण कार्य (लागत 234.00 लाख) का लोकार्पण किया, साथ ही मितानिनों के द्वारा बैठने के लिए चटाई की मांग की गयी, जिसे विधायक ने तत्काल दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही ग्राम पंचायत पुषपाल में पंचायत भवन से मोखामारी तक 3 कि.मी.सडक़ निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित (लागत 657.65 लाख) का भूमिपूजन और ग्राम मर्दापाल में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्ट्रोफिटिंग नल जल योजना कार्य का भूमिपूजन भी किया।
विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्रवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया और कहा कि प्रत्येक पंचायतों में होगी विकास हर घर में बिजली, पानी पहुंचेगी। आज छत्तीसगढ़ सरकार गोबर खरीदने वाली देश की पहली सरकार है, लेकिन देश की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की कीमतों मे वृद्धि कर देश की जनता को लूट रही है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालीक राम बघेल, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, जनपद उपाध्यक्ष, मनोज सेठिया विधानसभा अध्यक्ष, देवेन्द्र कोर्राम, लोकसभा सचिव आई टी सेल वरुण सेठिया, परमिला बघेल जनपद सदस्य, रेवती मानिकपुरी, शिव कोर्राम जनपद सदस्य, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल, रमेश मण्डावी, मोतीलाल भोयर, नरसिंह ठाकुर, सुकमन कोर्राम, सम्भु सोढ़ी, लिमेन्द्र ठाकुर, निलचंद मण्डावी, सीताराम दिवान, मनीराम कोर्राम, अनूक मंडावी, कांता सेठिया, आनंद यादव, राजमन, साहु राम कोर्राम, रोशन पड़वार, यशवर्य प्रसाद नाग, राजकुमार , रामसूरत, मेहतर नाग, शिव, हरी मंडावी, रसूल, धीरज बघेल, रामसुरत कोर्राम, शिव कोर्राम व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।