कोण्डागांव

पिता की नक्सल हत्या, पुनर्वास योजना के तहत विधायक ने बेटे को दी 5 लाख की राहत राशि
10-Jul-2021 8:59 PM
पिता की नक्सल हत्या, पुनर्वास योजना के तहत विधायक ने बेटे को दी 5 लाख की राहत राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 जुलाई। जिला के मर्दापाल थाना क्षेत्र में नारायणपुर विस अंतर्गत पेरमापाल के बजाराम कोर्राम की 23 जनवरी को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में शासन के पुनर्वास योजना अंतर्गत नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने बजाराम के बेटे रामलाल कोर्राम को कोण्डागांव स्थित नारायणपुर विधायक निवास सह कार्यालय स्थल पर 5 लाख रुपए की राहत राशि का चेक प्रदान किया। इसके अलावा कोण्डाागांव के ही कचोरा में ग्रामीणों की मांग अनुसार पानी टैंकर का वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सल हिंसा में पीडि़त हुए परिजनों को पुनर्वास नीति के तहत राहत राशि देती है। इसी योजना के तहत आज हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने मर्दापाल थाना क्षेत्र के पेड़मापाल निवासी रामलाल कोर्राम को 5 लाख रुपए का राहत राशि का चेक दिया।

राहत राशि का चेक देते हुए विधायक चंदन कश्यप ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा, 23 जनवरी को पेरमापाल के बजाराम कोर्राम की नक्सलियों ने गला घोटकर हत्या कर दी थी। इस मामले पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, त्वरित कार्रवाई करते हुए पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए का सहायता राशि प्रदान करवाया है। इसके अलावा नारायणपुर विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने अपने कोण्डागांव स्थित विधायक निवास सह कार्यालय से जनपद कोण्डागांव अंतर्गत शामिल नवीन ग्राम पंचायत कचोरा को विधायक निधि से पानी टैंकर की सौगात दी है।

 इस दौरान मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया, गांव में छट्टी, शादी, मरनी आदि जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में पेयजल के लिए पानी टैंकर की आवश्यकता होती है। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक से पानी टैंकर की मांग की गई थी। विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पानी टैंकर का सौगात दिया है।


अन्य पोस्ट