कोण्डागांव

रोजदार बच्चों का सम्मान
11-Jul-2021 6:15 PM
रोजदार बच्चों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 11 जुलाई।
कोण्डागांव ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद और बस्तर संभाग उपाध्यक्ष मुहम्मद इरफान खान कोण्डागांव जिला अध्यक्ष शकील सिद्दीकी के नेतृत्व में 10 जुलाई को नन्हे रोजदार बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा मोमेंटो, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रमजान शरीफ के मुबारक महीने में नन्हें रोजदार के तहत प्रोग्राम रखा गया था और कोण्डागांव जिले से बहुत से बच्चों ने हिस्सा लिया था, आज उन्हीं बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए, ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन द्वारा उनको मोमेंटो, शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

बस्तर संभाग से 110 बच्चों का नाम आया था और कोण्डागांव जिले से कुल 15 बच्चों के नाम आए थे जिन्हें हम घर घर जाकर सम्मान दे रहे हैं हमें प्रोग्राम बड़ा करना था, लेकिन करोना काल की वजह से हम लोगों के घर जाकर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं, जिसमें हमें ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक फैजल रिजवी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज और बस्तर संभाग के संरक्षक हाजी वसीम अहमद का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस दौरान ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग उपाध्यक्ष मुहम्मद इरफान खान सय्यद अनवर हुसैन, शकील सिद्दीकी, शेख शम्स, शब्बीर अहमद राही, अरमान रजा, कादिर मेमन, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष हसन शेख,  सय्यद आबिद हुसैन, अजमल अंसारी, सचिव नईम रजा, यूनुस खान, जान मोहम्मद,  विशेष सलाहकार इरशाद खान तबरेज अंसारी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट