कोण्डागांव

रथ खींचकर भक्तों ने मांगा आशीर्वाद
13-Jul-2021 7:30 PM
रथ खींचकर भक्तों ने मांगा आशीर्वाद

नगर समेत आस-पास के ग्रामवासी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 जुलाई।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी केशकाल के सुरडोंगर स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर से रथ यात्रा निकाली गयी। यह रथ यात्रा सुरदोंगर से निकलकर बजारपारा-पंचवटी होते हुए हर्रापडाव में आकर समाप्त हुई। जहां बड़ी की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर रथ खींचा तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

उल्लेखनीय है कि केशकाल में इस रथ यात्रा का आयोजन सुरडोंगर के गांयता, पटेल, पुजारी व स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा किया जाता है। रथ यात्रा निकलने पर नगर के श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, दाऊ बलराम और बहन सुभद्रा के रथ खींचने के साथ दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे। 

दस दिनों तक चलती है रथ यात्रा-
ज्ञात हो कि हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ही भव्य उत्साह के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने का विधान है। इस वर्ष 2021 में यह पावन यात्रा 12 जुलाई, सोमवार से आरंभ हुई और इसका समापन 20 जुलाई, मंगलवार को देवशयनी एकादशी के पर्व के साथ ही पूरे विधि-विधान अनुसार किया जाएगा। भगवान जगन्नाथ की ये यात्रा लगभग दस दिनों तक चलती है, जिसमें प्रथम दिन भगवान जगन्नाथ को गुंडिचा माता के मंदिर लेकर जाया जाता है।
 


अन्य पोस्ट