कोण्डागांव

कोण्डागांव, 11 जुलाई। एनएच पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया।
ज्ञात हो कि प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग व एनएच के दोनों और बनी नालियों के ऊपर दुकानों के लगाए जाने से लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। एनएच पर बनी दुकानों में आने वाले ग्राहकों द्वारा मार्ग पर गाड़ी पर के जाने से राजमार्ग पर आने जाने के लिए सडक़ सकरी हो जाती है। जिसे देखते हुए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर अव्यवस्थित खड़े वाहनों व नालियों पर लगने वाली स्थाई व अस्थाई दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसका पालन करते हुए 11 जुलाई को एसडीएम गौतम चंद पाटिल के नेतृत्व में पुलिस विभाग राजस्व विभाग यातायात पुलिस व नगरपालिका का दल नालियों पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर का दौरा किया। जिसमें ट्रैक्टर शोरूम के द्वारा कृषि कार्य में लगाए जाने वाले 2 नागर को नालियों पर रखा गया था। जिसे नगर पालिका द्वारा जब्त कर लिया गया।
इसके साथ ही आसपास के व्यवसायियों को नालियों पर दुकान ना लगाने की समझाइश दी गई साथ ही शासकीय भूमि पर बोर्ड व बनाए गए अस्थाई निर्माणों को भी हटाया गया। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस बल द्वारा सडक़ों पर नो पार्किंग जोन में पार किए गए तीन वाहनों पर 600 रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि कोण्डागांव नगर में नालियों पर अतिक्रमण व सडक़ों पर अव्यवस्थित रखे वाहनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है शनिवार को किए गए अभियान में कई अस्थाई निर्माण को हटाने की समझाइए भी व्यवसायियों को दी गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही नगरीय सीमा के भीतर शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमणों के विरुद्ध संभाग आयुक्त के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी नगरीय क्षेत्र की अतिक्रमित भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार सुशील भोई, यातायात पुलिस प्रभारी रवि पांडे नगर पालिका की ओर से अभियंता संजय मारकंडे व संतोष साहू सहित हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी व अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।