कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में ड्रॉ से विद्यार्थियों का चयन
10-Jul-2021 6:18 PM
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल  में ड्रॉ से विद्यार्थियों का चयन

केशकाल, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना के तहत कोंडागांव जिले में संचालित विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को केशकाल के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा समिति के सदस्यों व पालकगण की मौजूदगी में ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का चयन किया गया है। 

जानकारी देते हुए शासकीय बालक स्कूल के व्याख्याता मनोज डडसेना ने बताया कि विद्यालय परिसर में ड्रॉ प्रक्रिया के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के लिए चयन हेतु कक्षा 1 से 12 तक के कक्षा में कुल 588 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 349 विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से चयनित हुए। जबकि कक्षा पहली से पांचवी तक के जो हिंदी माध्यम के विद्यार्थी थे उनमें से 70 विद्यार्थियों का चयन किया गया। हिंदी माध्यम से कुल 239 विद्यार्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया था । 

इस दौरान केशकाल जनपद पंचायत के अध्यक्षहेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शोरी, धनोरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण अग्निहोत्री,  प्रदीप सिन्हा, धनराज मालू, पार्षदगण- सग़ीर खान, महावीर जैन, भूपेष सिन्हा, जनपद सदस्यगण- लद्दूराम उइके, संतेर कोरचा, वीरेंद्र बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, डीएमसी महेंद्र पांडे, बीइओ सी.एल मंडावी, एबीईओ मनोज दुबे, प्रकाश साहू, सीएमओ नामेश कावड़े,  शिक्षा समिति के सभी सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी व पालकगण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट