कोण्डागांव

सरकारी दफ्तर-मकान बनाने स्थल चयन, कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण
10-Jul-2021 9:10 PM
सरकारी दफ्तर-मकान बनाने स्थल चयन, कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण

कोण्डागांव, 10 जुलाई। नगर में शासकीय कार्यालयों व आवासों के निर्माण हेतु स्थल चयन के लिए 8 जुलाई को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने नगर का भ्रमण किया।

 कलेक्टर ने जयस्तंभ के निकट स्थित किशोर न्याय बोर्ड, विश्वामित्र सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, शासकीय प्राथमिक शाला रोजगारी पारा व अन्य जर्जर हो चुके सक्रिय शासकीय कार्यालयों को किसी गंभीर दुर्घटना के पूर्व खाली करा, कर उन्हें अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर जर्जर भवनों के स्थान पर साप्ताहिक बाजार में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने के निर्देश दिये व बस स्टैण्ड से जिला न्यायलय को जाने वाली सडक़ पर यातायात के अत्यंत दबाव व अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सडक़ पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनायें गये, अव्यवस्थित दुकानों के स्थान पर नगरपालिका द्वारा व्यवस्थित व्यावसायिक कॉम्पलैक्स बनाकर नगर के इस व्यस्ततम सडक़ को चौड़ा कर यातायात सुगम बनाने पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस लाइन के समीप खाली स्थान पर बेजा कब्जा हटा कर लाईब्रेरी का निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर ने आरईएस कॉलोनी के पीछे शासकीय आवासों के लिए आरक्षित स्थल का मुआयना किया। जहां 250 शासकीय आवासों के निर्माण के लिए कलेक्टर ने जल्द से जल्द प्रस्ताव निर्मित कर कार्य प्रारंभ करने व शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये आवासों को विस्थापित करने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात कलेक्टर आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बाहर से आये यात्रियों के ठहरने हेतु की गयी व्यवस्था को देखाव जर्जर हो चुके तहसीलदार निवास को पुन: व्यवस्थित रूप से बना कर नवीन एसडीएम व तहसीलदार आवास बनाने को कहा। डीएनके कॉलोनी में बनायें गयें नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्पलैक्स का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया।

      इस दौरान एसडीएम गोतमचन्द पाटिल, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार, तहसीलदार हार्दिक श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट