कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुसार महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ ही गौठान में आजीविका को अधिक से अधिक डेवलपमेंट करने शनिवार को वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगा का प्रथम दौरा के दौरान कांकेर वृत्त के सभी डीएफओ, एसडीओपी व रेंजरों की केशकाल टाटामारी में बैठक ली।
वन विभाग के प्रमुख सचिव का बस्तर दौरे के दौरान केशकाल टाटामारी में कांकेर वृत्त के भी अधिकारी आवश्यक बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान प्रथम बार टाटामारी पहुंचे थे, जहा टाटामारी प्राकृतिक मनोरम दृश्य को देख अति उत्साहित हुए, साथ ही पर्यटन को और बढ़ावा देने विभाग के द्वारा चल रहे निर्माण कार्य को देखकर भी काफी उत्साहित हुए। इस दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि शासन के द्वारा लगातार पर्यटन क्षेत्रों को और विकसित करने बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते टाटामारी को भी और विकसित की जाएगी।
टाटामारी भ्रमण के बाद प्रमुख सचिव ने सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के साथ ही वन विभाग के आवर्ती चराई के अंतर्गत गोठनो में ग्रामीण क्षेत्र के पशुओं को वहां पर रखा जाए और लोगों को रोजगार मिले जिसमे मुख्य रूप से वर्मीकम्पोस्ट, चारागाह बनाये साथ ही बोर खनन कर समूहों को साग सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित करे और गोबर कर दी किया जाए जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आमदनी हो । इसलिए विभाग के सभी कर्मचारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और अधिक से अधिक वन्य प्राणी संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में समूह को रोजगार देकर लाभ मिले ।
इस दौरान प्रमुख रूप से अतिरिक्त मुख्य प्रधान वन संरक्षक सुनील मिश्रा, अरुण पांडे, केशकाल डीएफओ बीएस ठाकुर, कोंडागांव डीएफओ उत्तम गुप्ता, नारायणपुर डीएफओ शशिकुमार , कांकेर डीएफओ पी.अरविंद , भानुप्रतापपुर डीएफओ पूर्व मनोज कश्यप, पश्चिम श्री मेश्राम सर सहित कांकेर वृत्त के सभी एसडीओ व रेंज सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।