कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत में निपटे प्रकरण
11-Jul-2021 9:45 PM
 नेशनल लोक अदालत में निपटे प्रकरण

कोण्डागांव, 11 जुलाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में 10 जुलाई को हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए, लोक अदालत में पक्षकारों के भौतिक उपस्थिति व वर्चुअल उपस्थिति की माध्यम से विभिन्न मामलों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया।

मोदुवा प्रकरण 34 रखा गया, जिसमें 5 प्रकरणों निराकृत हुए, एनआईएक्ट 16 प्रकरण में 7 प्रकरण निराकृत हुए, मेट्रमुनियल में 10 प्रकरण ंरखा गया, जिसमें 1 प्रकरण का निराकृत हुआ। अदर सिविल में 24 प्रकरण रखा गया था, जिसमें 2 प्रकरण का निराकृत हुआ व प्रकरण का निराकृत किया गया। जिसमें 4261546 रूपये का अवार्ड पारित किया गया एवं आपराधिक के 12 प्रकरणों में भी राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा न्यायाल में बैंकों द्वारा पेश प्री- लिटिगेशन प्रकरणों में लगभगा 9 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ।

 जिसमें 374961 रूपये की बकाया राशि प्राप्त हुई

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत हेतु पांच खण्डपीठों में मुख्यालय स्तर पर एवं एक एक तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल एवं नारायणपुर गठित किया गया। उपरोक्त सभी खण्डपीठों की पीठासीन अधिकारी सदस्य गण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के उपस्थिति अधिकारी व कर्मचारी गण के सहयोग के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकी।


अन्य पोस्ट