कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जुलाई। नारायणपुर विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने 12 जुलाई को नारायणपुर विधानसभा के हाई स्कूल नंदपुरा हाई स्कूल तुरपुरा,हाई स्कूल पखनाकोंगेरा, उमावि सालेमेटा 1 और हाई स्कूल मूरकूची के बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत 87 बालिकाओं को वितरण किया।
विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ सरकार की यह मंशा है कि सभी बालिकाओं को साईकिल मिले और बिना किसी परेशानी के स्कूल जा सके, आज महिलाएं अंतरिक्ष तक जा चुकी हैं, ये क्षमता आप लोगों में भी है आपको उस क्षमता को पहचाना है, कभी हिम्मत नहीं हारना है और लगातार कड़ी मेहनत करते रहना है, सफलता जरूर मिलेगी। विधायक ने निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे रोज स्कूल आए और अच्छे से पढ़ाई करे। विधायक ने बालिकाओं से कुछ सवाल भी किया और बच्चों से खुश होकर प्रोत्साहन राशि दिया और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।