कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 जुलाई। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.पी.सिंह रावत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के आह्वान पर बाजार आधारित एनपीएस योजना की जगह पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ थीम के साथ पुरानी पेंशन बहाली का अभियान चलाया गया। जिसके तहत 12 जुलाई को पूरे देश के सभी एनपीएस कार्मिक कर्मचारी व शिक्षक अपने घर के गमला व गलियारों, स्कूलों, कार्यालय, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, सडक़ नदी नाला के किनारे पौधा लगाकर भविष्य के पर्यावरण का संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करते हुए अपने सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्त होने पर अपने बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में कनेरा रोड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास न्यू इंडोर स्टेडियम ग्राउण्ड के चारों ओर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में आम, नीम, जामुन, कटहल, सीताफल, अमरूद, इमली व आंवला के पौधे रोपण किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश पहुंचाया गया कि वृक्षारोपण कर हम आने वाले भविष्य में पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण रखते हुए, वातावरण को संतुलित व सुरक्षित कर सकते हैं। इसी प्रकार सरकार एनपीएस कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा बनते हुए, पुरानी पेंशन प्रदान कर उनका भविष्य सुरक्षित करें। वर्तमान नवीन पेंशन योजना बाजार मूल्यों पर आधारित है। इस योजना के तहत सेवानिवृत्ति पश्चात कर्मचारियों की जमा राशि का 60 प्रतिशत धनराशि आयकर कटौती कर प्रदान की जाती है व शेष 40 प्रतिशत राशि की ब्याज पेंशन के रूप में दिया जाता है। एनपीएस कर्मचारी प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन करती है कि अविलंब नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करें।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, प्रदेश सहसंयोजक चंद्रकांत ठाकुर, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, प्रदेश आईटीसेल अशोक साहू, अनिल कोर्राम, इरसाद हुसैन अंसारी, शिव कुमार तिवारी, ब्लॉक संयोजक मन्नाराम नेताम, अमलेश बारले, राजेंद्र पांडे, राजेश सिंह आदि पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।