कोण्डागांव

10 लाख का कबाड़ जब्त
10-Jul-2021 9:00 PM
10 लाख का कबाड़ जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 जुलाई। दस लाख को लोड अवैध कबाड़ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

अनंतपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 9 जुलाई को एक ट्रक में अवैध कबाड़ का माल भरकर उमरकोट ओडिशा तरफ  से रायपुर की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष सिंह थाना अनंतपुर ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्रायवर को रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम अजय यादव बताया तथा ट्रक में कबाड़ लोड मिला।  एक  ट्रक कीमती 20 लाख तथा 20 टन कबाड़ का सामान कीमती 10 लाख कुल जुमला 30 लाख रूपये का सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट