कोण्डागांव

मोहल्ला कक्षा में पढ़ाया पर्यावरण का पाठ
12-Jul-2021 8:26 PM
मोहल्ला कक्षा में पढ़ाया पर्यावरण का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 जुलाई। कोण्डागांव नगर धाकड पारा में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मोहल्ला कक्षा में पर्यावरण का पाठ पढ़ाया व वन महोत्सव से दिया हरियर छत्तीसगढ़ का संदेश।

कोरोना काल में स्कूल के पट बच्चों के लिए बंद हो गये है, परन्तु पढ़ई तुहर द्वार मोहल्ला कक्षा के माध्यम से प्रिंट रिच वातावरण निर्माण कर बच्चों को विभिन्न नवाचारों का प्रयोग करते हुए, धाकड़ पारा में शिक्षा से जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है, बसाहट दूर हो जाने से ही बच्चों के घर आंगन में ही शिक्षक बच्चों के घर आंगन पहुंचकर बच्चों का मोहल्ला कक्षा लगाकर बच्चों को पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि बच्चों का झुकाव पढऩे लिखने के प्रति बना रहे।

 1 से 7 जुलाई तक प्रतिदिन महान पर्यावरण विद के. एम. मुंशी द्वारा किए गए, वन महोत्सव का आयोजन कर बच्चों को पौधे लगाने व उनकी रक्षा हेतु प्राथमिक स्कूल धाकड़ पारा की शिक्षिका मधु तिवारी द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। औषधिय पौधे का वितरण कर बच्चों के घर आंगन में रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं। पर्यावरण विद कन्हैया लाल मुंशी ने पर्यावरण् संरक्षण, वृक्ष रोपण को बढ़ावा देने के उदेश्य से 1960 के दशक में वन महोत्सव प्रारंभ किया गया था, तब से  प्रतिवर्ष 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है।


अन्य पोस्ट