कोण्डागांव

होटल में शराब बेचती युवती गिरफ्तार
10-Jul-2021 9:01 PM
होटल में शराब बेचती युवती  गिरफ्तार

कोण्डागांव, 10 जुलाई। आज पुलिस ने कोण्डागांव के मंडी चौक के पास स्थित होटल की संचालिका को शराब बेचते  गिरफ्तार किया है। इस बारे में सिटी कोतवाली की उपनिरीक्षक नमिता टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की निशानदेही पर प्रेमनगर निवासी संगीता राजपूत को मंडी चौक के पास संचालित उनके होटल से अंग्रेजी शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। मौके पर उनके कब्जे से 30 अंग्रेजी शराब के पौवा भी बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट