कोण्डागांव

उपलब्धियों और विरोधी दल की नाकामियों को मतदाताओं तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम आईटी सेल - लोकेश
10-Jul-2021 8:57 PM
उपलब्धियों और विरोधी दल की नाकामियों को मतदाताओं तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम आईटी सेल - लोकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 जुलाई। आधुनिक युग में प्रचार-प्रसार का माध्यम बदल गया है, अब राजनीतिक दलों की पहुंच लोगों के मोबाईल फोन और कंप्यूटर के माध्यम से घर और कार्यालयों तक हो गई है। किसी बात की जानकारी व सूचना देने के माध्यम बनी सोशल साईट्स का उपयोग एक तरह के युद्ध के रुप में हो रहा है। वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, ई-मेल के जरिए अपनी उपलब्धियां और विरोधी दल की नाकामियों को मतदाताओं तक पहुंचाने का बड़ा जरिया बन गया है। उक्त बातें बस्तर प्रवास के दौरान कोण्डागांव पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोकेश कावडिय़ा ने स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा जिला आईटी सेल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात उपरांत चर्चा के दौरान कही।

आईटी सेल बस्तर संभाग प्रभारी शैलेश दीक्षित ने बताया कि पार्टी की गतिविधियों के साथ ही केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ता और मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य हम कर रहे हैं। पार्टी के निर्देशों व कार्यक्रमों को भी ग्रुप के माध्यम से आदान-प्रदान किया जाता है। इसके अलावा पार्टी से मिलने वाले कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर ले जाने का काम भी आईटी सेल करती है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, आई टी सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रतोष त्रिपाठी, विक्की रवानी, अविरल अरोड़ा, बिट्टू पाणिग्रही, गुलशन दुआ, पंकज बागची, जितेंद्र सुराना, जसकेतू उसेंडी, अंकुश जैन, बंटी नाग, प्रशांत पात्र, नागेश देवांगन, छोटू सलाम, महेंद्र पारख, विकास दुआ, गौरव ठाकुर, यूनिका वर्मा व अन्य मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट