कोण्डागांव

कोण्डागांव, 12 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव के मीडिया प्रभारी रितेश पटेल ने 11 जुलाई को बयान जारी करते हुए कहा कि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ से एक भी सांसद को मंत्रिमंडल की विस्तारित सूची में जगह नहीं मिली, यह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है।
पटेल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रदेश की जनता ने अधिकांश भाजपा प्रत्याशियों को संसद के सदन तक छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेतृत्व करने स्पष्ट जनादेश दिया, लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के सांसदों में से किसी को भी जगह नही दी गयी। संघीय प्रणाली के तहत केंद्रीय मंत्रिमंडल के अंर्तगत पूर्व में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या स्व वाजपेयी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार हो छत्तीसगढ़ को केंद्रीय मंत्रिमंडल में नेतृत्व का अवसर जरूर मिलता रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के विस्तार में छत्तीसगढ़ को महत्व न दिया जाना छत्तीसगढ़ वासियों के जनादेश का अपमान है।