कोण्डागांव

सीड बॉल रोपण व फ लदार बीज का किया छिडक़ाव
12-Jul-2021 8:27 PM
सीड बॉल रोपण व फ लदार  बीज का किया छिडक़ाव

कोण्डागांव, 12 जुलाई। कोण्डागांव अपने समृद्ध वनों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के वनों से ईमारती लकडिय़ां, औषधियां व वनोपज प्राप्त होते हैं, जो कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था व जनजीवन का आधार है, परन्तु आधुनिक समय में वन संसाधनों के अवैज्ञानिक तरीकों से दोहन, अवैध कटाई एवं वन भूमियों पर अतिक्रमण के कारण वनों का आकार घटता जा रहा है। जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा नवाचारी तरीकों से वनों की सघनता बढ़ाने एवं अवैध कटाई से वनों को हुई क्षति की प्रतिपूर्ति करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वनमंत्री मो. अकबर व प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रायपुर के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 11 जुलाई से दक्षिण वनमंडल कोण्डागांव अंतर्गत समस्त परिक्षेत्रों के वन एवं वनेत्तर क्षेत्रों की रिक्त भूमि पर वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से सीडबॉल रोपण तथा फ लदार बीज का छिडक़ाव स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

इस कार्यक्रम में सीडबॉल के माध्यम से 52 हजार पौधों का रोपण किया गया, साथ ही 16 सौ किलोग्राम फ लदार बीजों का भी रोपण किया गया, जो कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य से अधिक है, इस रोपण कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामीण-जन व वनमंडल कोण्डागांव के उप वनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

वनमंडल द्वारा लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार ‘पौधा तुंहर दुवार’ , ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना’  चलाई जा रही है साथ ही जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा ‘नरियर महा अभियान’  व नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों के द्वारा जिला प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को वृक्षारोपण से जोडक़र लोगों को पर्यावरण के प्रति अधिक संवेदनशील एवं जागरूक बनाया जा सके।


अन्य पोस्ट