कोण्डागांव

चार जुआरी पकड़ाए
11-Jul-2021 9:48 PM
 चार जुआरी पकड़ाए

कोण्डागांव, 11 जुलाई।  फरसगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैलगांव के जंगल में 4 जुआरियों को पकड़ा, शेष जुआरी फरार हो गये।

थाना फरसगांव क्षेत्रान्तर्गत बैलगांव के जंगल में कुछ जुआरी को पुलिस ने धर पकड़ हेतु प्रभारी विनोद कुमार साहू के हमराह टीम तैयार कर ग्राम बैलगांव रवाना किया। पुलिस पार्टी के द्वारा बैलगांव के बाजार स्थल के आगे जंगल में घेराबंदी कर जुआरियों को ताश पत्ती से रूपये का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा, जिसमें जगदीश मण्डावी जुगानीकलार, अविनाश कुमार बकडिय़ा जुगानीकलार, दयाराम बघेल पाण्डेआठगांव व फागूराम सलाम पासंगी को थाना फरसगांव पुलिस ने पकड़ा, शेष जुआरी फरार हो गये। पकड़े गये आरोपियों से नगदी रकम 5 हजार 75 रूपये, व ताश के 52 पत्ते व सफेद जब्त किया गया। जिन्हें वैधानिक कार्यवाही पश्चात जमानत मुचलका में रिहा किया गया।


अन्य पोस्ट