कोण्डागांव

संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने निकाली मशाल रैली
12-Jul-2021 8:23 PM
संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने 11 जुलाई को कोण्डागांव के बंधा तालाब गार्डन से देर शाम मशाल रैली निकाली, जो कि गार्डन से शुरू होकर पुराना एसपी कार्यालय मार्ग होते हुए अंबेडकर चौक से सिटी कोतवाली चौक, बस स्टैंड, मस्जिद चौक होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची। जहां रैली पर विराम लगाया गया।

मशाल रैली के बारे में जिला अध्यक्ष सुदीप द्विवेदी ने बताया, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था, जिसे अब भुला दिया गया है। जिसके विरोध में मशाल रैली का आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट