गांव के मजराटोलों को किया रौशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सघन वनों में बसे एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के पारा, मोहल्लों एवं मजराटोलों को मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत 7 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर विद्युतीकरण कर दिया गया है। इन बसाहटों में निवासरत 1280 परिवारों का जीवन बिजली की रोशनी से वंचित था। यहां बसे परिवार लालटेन व चिमनी के सहारे अपनी जिंदगी बीता रहे थे।
बिजली विभाग द्वारा मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के अस्तित्व में आने के बाद युद्ध स्तर पर अविद्युतकृत बसाहटों को बिजली से रौशन करने ठोस कार्ययोजना बनाकर प्राक्कलन की स्वीकृति के लिए निरंतर कार्रवाई की गई है। फलस्वरूप एक साल के भीतर ही निविदा जारी कर कार्यादेश संबंधित एजेंसी को दिलाकर विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण किया गया। जिससे ग्राम हुरेली, कुन्जकन्हार, मरकाटोला, रेंगाटोला, आलकन्हार, लमटी, मुंदेली, अमापायली, भुरसा, छुरिया, एकटकन्हार, सुवरबोड़, कोतरी, कोरकोट्टी, अडमा, माझीटेाला, मालडोंगरी, चिल्हाटी, जादूटोला, मरारटोला, सरखेड़ा, जामड़ी, तोलुम, नवागांव, हलोरा, मरापीटोला, तरेगांव, ख्वासफडक़ी, बसेली, गोटुलमुड़ा, मिचगांव, मरकेली, माल्हर, खैरकट्टा, कांडे, खुर्सेखुर्द, सरोली, पुंगारीटोला, शेरपार, ईरागांव, नेडग़ांव, मेढ़ा, कट्टापार, ककईपार, दोरदे, अलकन्हार, कटेंगाटोला, सुवरपाल, कुम्हली, तुमड़ीकसा, रानवाही, रेंगाकठेरा, कोरवा, डोकलाकोंडे, मोहला, नेतामटोला, नातीपार, कुडेंराटोला, कुम्हारी, दनगढ़, जिर्राटोला, पदगोंदी, बगनरा, बिहरीकला, कौड़ीकसा, मार्री, एहोड़ा, चांवरगांव, पटेली, मंडावीटोला, मुरेर, नरसूटोला, तोयागोंदी, पाटनवाडवी, वासड़ी, पटेली, गुंडरदेही, पंडरीतरई, आतरगांव, बुटाकसा, परसाटोला, तुमड़ीकसा, घोरदा, माहुद, पांगरी, केसरीटोला, नेतामटोला, करमतरा, हांडीटोला, सिंगरायटोला, ओटेबांधा, हाथीकन्हार, पेंदलकुही, अडमागोंदी, तिरपेमेटा, रंगकठेरा, केकतीटोला एवं छछानपहरी के पारा, मोहल्ला एवं मजराटोलों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।