‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई। शहर के आडिटोरियम में चल रहे अभद्र स्टैंडअप कामेडी शो को बजरंग दल ने बंद कराया। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि संस्कृति विरूद्ध कार्यक्रम संचालित नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञात हो कि शहर के आडिटोरियम में प्रणव शर्मा नामक कामेडियन का शो आयोजित किया गया था।
जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा ने बताया कि प्रणव शर्मा बाहर से आया हुआ है। कामेडियन है, जिसके शो में अभद्रता एवं गालियों से कॉमेडी की सूचना विभाग सह-संयोजक सुनील सेन ने दूरभाष से दिया। तत्पश्चात आयोजन के पूर्व ही विहिप बजरंग दल द्वारा आयोजकों को शो में अभद्रता एवं गालियों से दूर रख साफ.-सुथरा आयोजन कराने की समझाइश दी गई, परंतु शो शुरू होने के कुछ देर बाद कॉमेडियन अपनी अभद्रता एवं गालियों से कॉमेडी सीन को बताने लगा। सूचना मिलते ही तत्काल बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को बंद कराया। पूर्व में आयोजकों को समझाइश के बाद भी इसे कृत्य किया जाना असहनीय है।
उक्त स्थान पर विहिप जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबा मेश्राम, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल बलदेव मिश्रा, संतोष तुरहाटे, नगर संयोजक प्रिंस हाथीबेड सहित नगर सुरक्षा प्रमुख अभिषेक शर्मा, सनमय श्रीवास्तव, भावेश निर्मलकर, प्रवीण शर्मा, राहुल ताम्रकार, जैकी सोनकर, अनुज गवरे, शुभम नाविक, पिन्टू समरीत, दिव्यांश साहू, वेदांश शर्मा, हदयुदय, सत्यम जायसवाल, संकल्प श्रीवास्तव, अभिषेक गिरीपुंजे, भावेश साहू, प्रणय मुल्लेवर, शानू वर्मा, प्रतीक गढेवाल सहित संगठन के सैकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे।