‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। केंद्र की मोदी नीति भाजपा सरकार की जनविरोधी व लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में वोट चोर गद्दी छोड़ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
राजनांदगांव जिले में आयोजित इस अभियान को सफल बनाने व एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का आगमन राजनंादगांव जिले में हो रहा है। जिसको लेकर महत्वपूर्ण बैठक 14 सितंबर रविवार को नंदई सतनाम भवन में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में आहूत की गई। बैठक का संचालन अमित चंद्रवंशी ने किया। शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी द्वारा देशभर में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार आगामी 18 सितंबर को जिले में केन्द्र भाजपा सरकार के खिलाफ ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान व सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से एआईसीसी महासचिव व छग प्रभारी सचिन पायलट शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा के संबंध में पीसीसी महामंत्री संगठन, प्रशासन मलकीत सिंह गेंदू की विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक को विधायक दलेश्वर साहू, हर्षिता बघेल, भोलाराम साहू, पूर्व खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, श्रीकिशन खंडेलवाल, पदम कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, शाहिद खान, बृजेश शर्मा, मेहुल मारू, आफताब आलम, दिनेश शर्मा, रमेश डाकलिया, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, हेमा देशमुख, ननि नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, इकरामुद्दीन सोलंकी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दिना सोनकर, भरत सोनी ने आयोजन के संबंध में अपनी बातें रखी।
पीसीसी महामंत्री संगठन, प्रशासन मलकीत सिंह गेंदू ने कहा कि एआईसीसी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ चलाया जा रहा है। जिसके तहत आगामी 18 सितंबर को राजनांदगांव जिले में होना है। जिसके लिए यात्रा प्रभारी सचिन पायलट आ रहे है। आयोजन कैसे होगा, उनका प्रारूप कैसा होगा, कैसे भव्य स्वरूप देंगे इस पर चर्चा हुई है। साथ शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। मोटर साइकिल रैली, सभाएं के साथ यात्रा चलेगी, यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेसजनों में उत्साह देखा और कार्यकर्ताओं से जोश देखा निश्चित ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपने नेता को देखने व सुनने आएंगे।
इस दौरान छन्नी साहू, थानेश्वर पाटिला, रमेश राठौर, नत्थूलाल अग्रवाल, विवेक वासनिक, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, नरेश शर्मा, मन्ना यादव, महेन्द्र यादव, अंगेश्वर देशमुख, अभिमन्यु मिश्रा, माया शर्मा, हमीन हुद्दा, सूर्यकांत जैन, शकील रिजवी, नीरज कन्नौजे, मामराज अग्रवाल, मनीष गौतम, अशोक फडऩवीस, आफताब अहमद, सीमा यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।