राजनांदगांव

48 नए दुर्घटनाग्रस्त स्पॉट की पहचान
29-Dec-2025 7:56 PM
48 नए दुर्घटनाग्रस्त स्पॉट की पहचान

 हादसे रोकने बनेगी ठोस योजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
जिले में बढ़ते सडक़ हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने जमीनी स्तर पर योजना बनाने की तैयारी के बीच 48 नए दुर्घटनाग्रस्त स्पॉट की पहचान की है। बीते कुछ सालों में चिन्हांकित स्पॉटों में सडक़ हादसों में लोग मारे गए अथवा बुरी तरह से घायल हुए हैं। पुलिस ऐसे जगहों पर सुरक्षा बंदोबस्त को मजबूत करने के साथ यातायात के नियम-शर्तों को सख्ती से लागू करेगी। साथ ही ऐसे स्थानों में  पुलिस की सख्त नजर रहेगी। माना जा रहा है कि पुलिस कई और बुनियादी व्यवस्था पर भी विचार कर रही है।

जिले में लगातार बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं के कारण आए दिन आम नागरिक असमय मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। सडक़ दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से जिले के ऐसे स्थानों की पहचान की गई है, जहां दुर्घटनाओं की संभावना अत्याधिक रहती है।
 दुर्घटना रोकथाम की दृष्टि से थानावार अत्याधिक दुर्घटनाजन्य स्थलों का चयन किया गया है। पुलिस के अनुसार हाईवे में दुर्घटनाजन्य स्थानों में  सोमनी थाना क्षेत्र के टेडेसरा चौक, खुटेरी चौक, देवादा चौक, ब्लीस होटल के बगल पुल के पास, कोतवाली थाना क्षेत्र के पार्रीनाला, रामदरबार चौक, भाजपा कार्यालय चौक, चिखली चौकी क्षेत्र के चिखली फ्लाई ओवर और गठुला नाला, बसंतपुर थाना क्षेत्र के आरके नगर चौक, अम्बेडकर चौक, मोहारा बायपास से सिंगदई चौक तक, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार पुलिया, केदारबाड़ी नाकापारा मोड़ डोंगरगढ़, गैस एजेंसी के सामने खैरागढ़ रोड़, डोंगरगांव थाना क्षेत्र के माथलडबरी के आगे ढाबा के पास छुरिया रोड, लालबाग थाना क्षेत्र के बरगा मोड़, पेंड्री जीई रोड़ आवासीय क्षेत्र, रीवागहन, भानपुरी जीई रोड आवासी क्षेत्र, फरहद चौक, तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गुरूद्वारा चौक तुमड़ीबोड़, कोपेडीह चौक, मलईडबरी चौक, तुमड़ीबोड़-डोंगरगढ़ तिराहा, नाथूनवागांव चौक, सुकुलदैहान पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिटिया आरा मिल के पास, ग्राम धनगांव मोड़ के पास, ग्राम बम्हनी मोड़ के पास, ग्राम सुकुलदैहान राम मंदिर तिराहा, ग्राम रेंगाकठेरा-बुंदेलीकला के बीच जर्जर पुल, चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के पाटेकोहरा आरटीओ बेरियर नागपुर पाईंट के पास, ग्राम नारायणपुर झूरानदी पुल के पास ग्राम रंगीटोला लालबहादुर नगर मोड़ के पास, बागनदी थाना क्षेत्र के सडक़ चिरचारी, चाबुकनाला, बोरतलाव थाना क्षेत्र के बोरतलाव थाना के सामने फ्लाई ओवर, चेंदरी माता मंदिर मोड़ डोंगरगढ़ रोड और घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा मोड़ से ग्राम बिजेतला मोड़ बड़े पुल (तिलई-बेमेतरा मेन रोड़), मोंहदी चौक तिराहा मां बंजारी मंदिर मोड़ ग्राम बरगाही-तिलई-बेमेतरा मेन रोड़, गोपालपुर चौक, मुड़पार चौक शामिल है।

नियमों का पालन करने अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों पर वाहन अत्यंत सावधानीपूर्वक एवं धीमी गति से चलाएं। इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।


अन्य पोस्ट