राजनांदगांव

11 को एक दौड़ झूलेलाल साईं के नाम का कार्यक्रम
29-Dec-2025 8:13 PM
11 को एक दौड़ झूलेलाल साईं के नाम का कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
राजनांदगांव सिंधी पंचायत युवा  विंग द्वारा एक दौड़ झूलेलाल साई के नाम कार्यक्रम का आयोजन आगामी 11 जनवरी को सुबह  6 बजे से किया जा रहा है। जिसमें 3-5 किमी व सबसे लंबी 10 किमी दौड़ में प्रतिभागी शामिल होंगे।

राजनांदगांव सिंधी समाज द्वारा यह तीसरा वर्ष कार्यक्रम का होगा। इसके पूर्व में 2 वर्ष सफलतापूर्वक  कार्यक्रम के बाद इस वर्ष राज्य स्तरीय दौड़ को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सभी  शामिल होने जा रहे हैं।

इसी कार्यक्रम के लिए 27 दिसंबर को रिद्धी-सिद्धी कालोनी में सिंधी समाज द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कार्यक्रम संबंधी पाम्प्लेट का विमोचन किया गया। जिसमें रिद्धी-सिद्धी सिंधी समाज के अध्यक्ष व अधिवक्ता रमेश गंगवानी ने बताया कि  उक्त कार्यक्रम समाज की एकता को बढ़ावा देगा और स्वास्थ्य के  प्रति जागरूकता में वृद्धि करेगा। साथ ही इस दौड़ में एक लाख रुपए तक का पुरस्कार, मेडल व अन्य ट्रॉफी से भागीदार एवं उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में  लक्की रूपवानी, आशीष वाधवानी, संतोष मोटलानी, विक्की गंगवानी, दीपक तोतवानी, राजेंद्र पंजवानी एवं रिद्धी-सिद्धी सिंधी समाज की ओर से शंकर ज्ञानचांदनी, बृजलाल वाधवानी, घनश्याम गंगवानी, विक्की वाधवानी व बड़ी संख्या में महिलाएं एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट