राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। नववर्ष के खास मौके पर पुलिस ने कानून व्यवस्था-शांति और सडक़ हादसों को रोकने की दिशा में शून्य घटना-शून्य दुर्घटना थीम पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है। नए साल के जश्न के दौरान पुलिस की हर पहलू पर नजर रहेगी। पुलिस ने पर्यटन क्षेत्रों से लेकर धार्मिक स्थलों और अन्य मनोरंजक स्थलों में पुख्ता इंतजाम की तैयारी की है। आम लोगों से पुलिस ने सहयोग की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पुलिस राजनंादगांव द्वारा पुलिस-जनसहभागिता के माध्यम से शून्य घटना-शून्य दुर्घटना थीम पर विशेष पहल की जा रही है। नववर्ष के दौरान पर्यटकों, श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते जिले के सभी कार रेंटल प्रतिष्ठानों तथा होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित जारी क्या करें एवं क्या न करें निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करें।
पहचान व लाईसेंस करें सत्यापन
बताया गया कि कार रेंटल प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि किराये पर वाहन देने से पूर्व ग्राहकों की वैध पहचान एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन करें, वाहनों के वैध दस्तावेज सुनिश्चित रखें तथा प्रतिदिन किराये पर दी गई वाहनों की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस/112 को देना अनिवार्य होगा।
पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा नशीला पदार्थ
इसी प्रकार होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को अपने परिसरों में कार्यशील सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध रखने तथा अवैध गतिविधियों, नशे, हुड़दंग, तेज आवाज, डीजे/लाउड म्यूजिक आदि पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नाबालिगों को शराब अथवा किसी भी नशीले पदार्थ की आपूर्ति पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। जिला पुलिस राजनांदगांव यह स्पष्ट करती है कि नववर्ष के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने, निर्देशों की अवहेलना करने अथवा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आपात स्थिति में करें संपर्क
जिला पुलिस सभी नागरिकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करती है कि वे पुलिस के साथ सहयोग करते हुए नववर्ष को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं दुर्घटनामुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। इसी के साथ पुलिस ने आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम 94791-92199 व नववर्ष हेल्पलाइन नंबर 94792-46435 में संपर्क करने की अपील की।


