राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल रही है। शासन की इस योजना के तहत पक्का आवास मिलने से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूरतमंद परिवारों को न केवल अपना घर मिला है, बल्कि उन्हें सम्मान एवं सुरक्षा के साथ जीने के लिए एक माहौल मिला है। जनसामान्य के जीवन स्तर का उन्नयन हुआ है।
इसकी एक बानगी दिखाई दी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जंगलेसर निवासी इनेश्वर चन्द्राकर के पक्का आवास में, जहां उन्होंने शासन की मदद से अपने सपनों का आशियाना बना लिया है। उन्होंने बताया कि पक्का आवास निर्माण करने 1 लाख 20 हजार रुपए अनुदान मिला।
इसके साथ ही मनरेगा के तहत 25 हजार रुपए का 95 दिन का रोजगार भी मिला। इनेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि कच्चा मकान पूरी तरह जर्जर हो गया था। बरसात के दिनों में कच्चे आवास में रहने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। कच्चे घर को हर वर्ष रिपेयरिंग करवाना पड़ता था। जिसमें हर वर्ष खर्च करना पड़ता था। बरसात और ठंड के दिनों में बहुत दिक्कत होती थी। बरसात के दिनों में बच्चों के पढ़ाई-लिखाई एवं स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता था, जिसे देखते हुए खेत बेचकर पक्का मकान बनवाने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन तभी शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से पक्का मकान बनाने के लिए हिम्मत आयी और योजना का लाभ लेते सर्वसुविधायुक्त पक्का आवास बनवा लिया है।
उन्होंने बताया कि कई वर्षों से पक्के मकान बनाने का सोच रहे थे, लेकिन हिम्मत नहीं हो रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सहायता मिलने से हिम्मत आई और अपने सपनों का घर बनवाया और इसे सजाया है।


