‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर। मां बम्लेश्वरी जाने वाले पदयात्रियों की सेवा को लेकर श्री बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में नगरवासियों व शिव भक्तों द्वारा जाएगी। पदयात्रियों की सेवा के लिए पूर्व तैयारियां एवं सेवा कार्यकारिणी का गठन श्री बागेश्वर धाम भवन में बैठक आयोजित कर की गई।
आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, राकेश ठाकुर, विजय गुप्ता, राजेश शर्मा व सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि श्री बागेश्वर उत्सव भवन में पदयात्रियों हेतु विशेषकर विश्राम, स्नान, शौच के साथ-साथ स्वल्पाहार, भोजन, फल, मोबाइल चार्जिंग आदि की सुविधा रहती है। सेवा व कार्य विभाजन के लिए आयोजित बैठक में संरक्षक डीसी जैन, हरजीत भाटिया, शैलेन्द्र तिवारी, रामावतार जोशी, अमलेंदु हाजरा, राजेश शर्मा, शरद गुप्ता, राकेश ठाकुर, योगेश साहू, सौरभ खंडेलवाल, प्रज्ञा गुप्ता द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए।
सेवा आयोजन के लिए गठित टीम में सेवा अध्यक्ष भावेश अग्रवाल, सचिव महेश शर्मा व कोषाध्यक्ष सूरज गुप्ता को बनाया गया। कार्यकारिणी में संरक्षक डीसी जैन, सोहनलाल गुप्ता, हरजीत भाटिया, कैलाशचंद गुप्ता, रामावतार जोशी, शारदा तिवारी, पंकज गुप्ता, राकेश ठाकुर, सौरभ खंडेलवाल, हरीश गांधी, योगेश साहू, राजेश शर्मा, निकुंज सिंघल, संदेश जैन, शरद गुप्ता, गणेश गुप्ता, मयंक शर्मा, दिनेश अग्रवाल, मधु खंडेलवाल, लक्ष्मी गुप्ता, माया अग्रवाल, दुर्गा गुप्ता, मौसमी शर्मा, प्रज्ञा गुप्ता, प्रतिभा खंडेलवाल, महेश शर्मा, सौरभ गुप्ता, मनीष यादव, विनय साहू, कांति मौर्य, ज्योति गुप्ता, ममता शर्मा, मधु अग्रवाल, मोना गोसाई, आरती गुप्ता, चंचल गुप्ता, प्रीति गुप्ता , विजय गुप्ता, शैलेन्द्र तिवारी, अजय गुप्ता, विलास नारायणराव, घनश्याम भूतडा, राजा गुप्ता, गोंविद जोशी, विकास गुप्ता, कैलाश गुप्ता, अंशुल कसार, कैलाश गुप्ता को शामिल किया गया है ।