राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। असामाजिक तत्वों एवं अशांति फैलाने वाले दो लोगों के विरूद्ध लालबाग पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। अनावेदकों को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने व क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके तारतम्य में 28 दिसंबर को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव वैशाली जैन के पर्यवेक्षण तथा लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम के साथ लगातार पेट्रोलिंग गश्त कर असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उक्त अभियान के तहत शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अनावेदकगण भूपेश सिन्हा निवासी पुराना ढ़ाबा व पुरूषोत्तम साहू निवासी कोटरासरार के विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगासा तैयार एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।


