राजनांदगांव
एक संदिग्ध हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। मोहारा बायपास स्थित एक खेत में रखे धान की फसल लगभग 90 क्विंटल को बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा जलाने का मामला सामने आया है।
खेत मालिक ने खेत में रखे धान में आगजनी की घटना को भांपते मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहारा बायपास से लगे नंदई निवासी किसान चैतराम सोनकर का खेत है। जिसमें उसने अपनी फसल लगभग 90 क्विंटल धान को खेत में रखा हुआ था। रविवार रात करीब 8 से 9 बजे किसान भोजन के बाद अपने घर की छत पर टहल रहा था। वहीं खेत की ओर से धुआं उठता देख वह मौके पर पहुंचा और एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर, पुलिस उक्त संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ कर रही है। बताया गया कि किसान चैतराम को उपज लगभग 90 क्विंटल धान के खराब होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


.jpeg)

