राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाले फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पैसा नहीं देने पर मारपीट किया था। पूर्व में एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई करते जेल भेज दिया था।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे शराब लेने के लिए चिखली शराब दुकान गया था, जहां आरोपियों द्वारा प्रार्थी सेे शराब और शराब पीने के लिए पैसे मांग करने पर प्रार्थी द्वारा नहीं देने पर आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट किया और प्रार्थी को चोंट पहुंचाया। रिपोर्ट पर चौकी चिखली मे धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पूर्व में आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में घटना दिनांक से आरोपी अविनाश और छगनलाल पटेल उर्फ मोनू पटेल फरार था। जिसकी पता तलाश हेतु चौकी चिखली स्टाफ द्वारा टीम गठित कर पतासाजी किया जा रहा था। इस पर आरोपी अविनाश साहू शांतिनगर वार्ड नं. 11 राजनांदगांव को घुमका क्षेत्र से तथा आरोपी छगनलाल पटेल उर्फ मोनू निवासी वार्ड नं. 10 चिखली को चिखली से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया, जो घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरूद्ध सबूत के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल
किया गया।


