राजनांदगांव

शर्मा परिवार को बधाई देने लगा रहा तांता
28-Dec-2025 4:50 PM
शर्मा परिवार को बधाई देने लगा रहा तांता

पूर्व सांसद अशोक शर्मा की 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ और पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू को जन्मदिन की बधाई देने दिनभर चलता रहा सिलसिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। पूर्व सांसद अशोक शर्मा के 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ और उनके बेटे व छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने रविवार को समर्थकों, समाजसेवियों, भाजपा कार्यकर्ता समेत गैर राजनीतिक वर्ग के लोगों का तांता लगा रहा है। शहर के एक निजी भवन में बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद अशोक शर्मा को वैवाहिक वर्षगांठ और छग पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा को जन्मदिन की अग्रिम बधाईयां मिलनी प्रारंभ हो गई थी।

इधर नीलू शर्मा ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता-पिता का आशीर्वाद लिया। जन्मदिन के अवसर पर सुबह से अशोक और नीलू को बधाई देने के लिए लोगों के पहुंचने का क्रम बना रहा। भाजपा व गैर भाजपा दल के पदाधिकारियों ने शर्मा परिवार को शुभकामनाएं देने का सिलसिला दिनभर जा रहा।  अलग-अलग वर्ग द्वारा भी शर्मा परिवार को बधाईयां प्रेषित किया।

 शनिवार देर रात नीलू शर्मा को उनके समर्थकों ने फूलों को गुलदस्ता भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। इधर, रविवार को अशोक शर्मा के 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ और नीलू शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर एक निजी भवन में समारोह का आयोजन  किया जा रहा है, जहां समर्थकों, समाजसेवियों, भाजपा कार्यकर्ता समेत गैर राजनीतिक वर्ग के लोगों का बधाई देने पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।


अन्य पोस्ट