कंपनी अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 सितंबर। सचिव ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डॉ. रोहित यादव ने राजनांदगांव जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के मैदानी अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों, जनकल्याणकारी संचालित योजनाओं की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, प्रबंध निदेशक (वितरण) भीम सिंह कंवर, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, ईडी ओएण्डएम जेएस नेताम, ईडी राजनांदगांव शिरीष सेलट, सीई (प्रोजेक्ट) एम जामुलकर, एडिशनल सीई मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता राजनांदगांव वृत शंंकेश्वर कंवर सहित तीनों जिलों के समस्त कार्यपालन एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।
सचिव डॉ. यादव ने सतत विद्युत व्यवस्था आपूर्ति एवं विद्युत विकास के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को अपने घरों में सोलर संयंत्रों को स्थापित कर प्रत्येक नागरिकों को प्रेरित करने जागरूकता अभियान चलाए जाने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही सोलर संयंत्र स्थापित करने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर आम नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस योजना के तहत सभी परिवारों को केंद्र एवं राज्य से मिलने वाली सब्सिडी एवं जीरो बिजली बिल के बारे में जानकारी देकर उपभोक्ता से ऊर्जादाता बनने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लेना है। घर-घर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर लोगों को प्रदूषण मुक्त, मुफ्त और निरंतर बिजली देने एवं प्रत्येक उपभोक्ता को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर उनके मासिक खर्चों में भी उल्लेखनीय कमी ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैदानी अमलों के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें। इससे उनके कार्यों में गति आएगी एवं समय पर कार्य पूर्ण होंगे। इसके अलावा विद्युत संधारण के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना भी नहीं होगी।
कलेक्टर भुरे ने बताया कि विद्युत विभाग के मैदानी अमलों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए है और इसके लिए कार्य प्रगति की निरंतर समीक्षा भी की जा रही है। प्रबंध निदेशक (वितरण) भीम सिंह कंवर ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली। कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने कहा कि बकाया राजस्व वसूली, लाइन लॉस को कम करने एवं कार्यालयीन कार्यों में कोताही नहीं बरती जाए।