कांग्रेस नेता फडऩवीस ने उठाए सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 नवंबर। प्रदेश में संचालित मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक बार फिर सवाल उठना शुरू हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक फडऩवीस ने निर्वाचन आयोग की तैयारियों और समय-सीमा पर गंभीर आपत्तियां जताते कहा कि जिस तरह केवल एक माह का समय दिया गया है, वह हड़बड़ी में गड़बड़ी को जन्म दे रहा है।
श्री फडऩवीस ने कहा कि चुनाव में अभी दो से तीन साल बचे हैं फिर भी आयोग बिहार की तरह जल्दबाजी में प्रक्रिया पूरी करवाना चाहता है। जबकि जमीनी स्तर पर बीएलओ मानसिक दबाव में काम कर रहे हैं और उन्हें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी तक पूरी नहीं दी गई है।
श्री फडऩवीस ने आरोप लगाया कि बीएलओ के पास फार्म भरने की कई महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां नहीं है। 30 दिन में 2 करोड़ 12 लाख मतदाताओं तक फार्म पहुंचाना असंभव जैसा कार्य है। अधिकांश क्षेत्रों में अभी भी फार्म वितरण अधूरा है कई जगह बीएलओ को 4 नवंबर तक भी फार्म पर्याप्त संख्या में नहीं मिले हैं।
उन्होंने कहा कि बीएलओ को मतदाताओं को दो फार्म देना है। एक मतदाता द्वारा भरने के लिए और दूसरा रसीद हेतु लेकिन कई जगह केवल सिंगल कॉपी ही दी जा रही है। इससे फार्म में गलती होने पर दूसरा फार्म उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है और मतदाता असुविधा में पड़ रहे हैं।
जिनके माता-पिता का निधन 2003 से पहले हो गया और उनके नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे एसआईआर में अपना नाम कैसे जोड़ें, कुछ बीएलओ उनसे मार्कशीट मांग रहे हैं। जबकि कई लोगों के पास यह दस्तावेज़ उपलब्ध ही नहीं है। यदि किसी व्यक्ति का नाम 2004 की मतदाता सूची में है तो एसआईआर -2025 में उसका समावेशन कैसे होगा, इस पर बीएलओ स्पष्ट जवाब देने में असमर्थ है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने एसआईआर का कार्यक्रम लागू तो कर दिया, लेकिन फील्ड स्तर के अधिकारी अभी भी आधी जानकारी पर काम कर रहे हैं फार्म 6, 7, 8 और 8। जैसे महत्त्वपूर्ण फार्मों के बारे में भी जनता को पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है।
श्री फडऩवीस ने चेताया कि यदि इसी तरह जल्दबाजी में प्रक्रिया पूरी की गई तो अनेक वास्तविक मतदाता फार्म न भर पाने के कारण सूची से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि अंत में कहीं ऐसा न हो कि जो मतदाता फार्म भरने में पीछे रह जाएं उन्हें ही घुसपैठिया बताने की नौबत आ जाए।
0 क्या 14 दिन में पूरा होगा 2 करोड़ 12 लाख मतदाताओं का सत्यापन।
श्री फडऩवीस ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय अभी भी फार्म बांटने में लगा है जबकि प्रदेश में अब केवल 14 दिन का समय बचा है। ऐसी स्थिति में एसआईआर की पूरी प्रक्रिया समय पर तथा त्रुटिरहित तरीके से पूरा होना समझ से परे है। उन्होंने मांग की कि बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया जाए, समय-सीमा बढ़ाई जाए और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा हेतु प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए।