राजनांदगांव

सडक़ में स्टंट करते आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई
30-Dec-2025 4:13 PM
सडक़ में स्टंट करते आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई

 स्कूली फेयरवेल के बाद हाईवे पर लग्जरी कारों में कर रहे थे स्टंट

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। नेशनल हाईवे में लक्जरी कारों में स्टंट करते एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनंादगांव पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों को थाना में खड़ा कर दिया है।

बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने वीडियो वायरल होने के बाद वाहनों की पहचान की और उसके बाद मालिकों का नाम-पता ढूंढकर  वाहन को थाना लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर स्टंट करने वालों को कड़ा संदेश दिया गया है। गौरतलब है कि यातायात की धज्जियां उड़ाते हुए 6 कार में सवार लोगों ने सडक़ में में आरके नगर से पीटीएस तक स्टंट दिखाया। गाड़ी में अपना आधा शरीर निकालकर पीछे आ रहे कारों में सवार साथियों को स्टंट दिखाया। फेयरवेल के बाद विद्यार्थी कार लेकर सडक़ में स्टंट करते दिखाई दिए। जिसका एक वीडियो बन गया। इस मामले को लेकर पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव था। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर सीधी कार्रवाई की। यह भी पता चला है कि कुछ और वाहनों की पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट