राजनांदगांव
गंडई के बिरनपुरकला क्षेत्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। खैरागढ़ जिले के गंडई क्षेत्र के बिरपुरकला में अनियंत्रित एक हाईवा के खेत में अचानक घुसने के कारण पहिये के नीचे आने से चालक की मौत हो गई।
तेज रफ्तार हाईवा उस वक्त अनियंत्रित हो गया, जब खेत में घुसने के बाद हाईवा का सामने का भाग मेड़ से टकराया। जिसके झटके से ड्राइवर नीचे गिर गया और पहिये के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। गंडई पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह हादसा शनिवार शाम की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिरनपुरकला के रहने वाला महेन्द्र साहू हाईवा का चालक था। वह शनिवार को साल्हेवारा से सामान छोडक़र खाली लौट रहा था, तभी अचानक हाईवा की स्पीड बढ़ गई और अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।
इसी दौरान हाईवा खेत की मेड़ से टकराया गया। जिसके झटके से चालक महेन्द्र साहू नीचे गिरा और पहिये के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि तेज गति के कारण यह हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


