राजनांदगांव
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित जनगणना 2027 के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तहसीलदारों एवं मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जनगणना अशोक मिश्रा एवं सहायक निदेशक जनगणना कविंद्र भंगारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामों की सीमा रेखा का डिजिटल माध्यम से निर्धारण एवं सत्यापन करना था। जिससे जनगणना आंकड़ों की शुद्धता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।
अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा ने जनगणना से संबंधित कार्यों को गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल मैपिंग, ग्राम सीमाओं के अद्यतन, संभावित त्रुटियों की पहचान एवं उनके निराकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनरों को आगे फील्ड स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सर्वे के दौरान गांव की कोई बसाहट नहीं छूटना चाहिए।
वास्तविक मैप देने के ग्राम का लोकेशन देना है। ग्राम का स्थान परिवर्तन, नया ग्राम, कोई ग्राम पड़ोसी तहसील का हो तो जनगणना कार्यालय को अवगत कराने कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों के सीमाओं की विसंगतियों के निराकरण के साथ ही डिजिटल मैपिंग की बारीकी बताई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी तहसीलदार एवं नामांकित मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।


