राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शुक्रवार को नवागांव में साफ-सफाई का जाजया लेकर गली-मोहल्लों की नियमित सफाई करने तथा नाली-निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए।
नवागांव में निरीक्षण के दौरान आयुक्त विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि शहर का ग्रामीण वार्ड है, जिसे ध्यान में रखकर नियमित रूप से गली-मोहल्लों के सडक़ व नालियों की सफाई कर कचरा उठाएं। उन्होंने मेन रोड में रोड के दोनो छोर तक सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीड़ी श्रमिक कालोनी निरीक्षण के दौरान कालोनीवासियों से साफ-सफाई एवं पानी के संबंध में जानकारी ली। वार्ड प्रभारी से कहा कि सुबह समय पर उपस्थिति लें एवं निर्धारित समय तक सफाई कराएं। उपस्थिति के पश्चात कोई भी कर्मचारी काम छोडक़र न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गलियों व सडक़ों की सफाई के पश्चात वार्ड के उद्यान, तालाब, सार्वजनिक स्थल की भी दिन निश्चित कर अलग-अलग दिन में सफाई कराएं।


