‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक मकान से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के सामानों को भी जब्त किया।
पुलिस के अनुसार साउथ ईस्टन कोल फिल्डस लिमि. सीपत रोड बिलासपुर निवासी हिमांशु जैन ने 9 दिसंबर को बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह साउथ ईस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड बिलासपुर में मुख्य सर्तकता अधिकारी के पद पर पदस्थ है। आठ दिसंबर को करीब 11 बजे प्रार्थी के पड़ोसी मनमोहन तिवारी द्वारा प्रार्थी को फोन कर बताया कि आपके दुर्गा चौक राजनांदगांव स्थित पैतृक मकान के पीछे कमरे की लाईट जल रही है।
प्रार्थी सूचना पाकर अपने सहयोगी को अपने घर की चाबी लेकर भेजा। घर का मुख्य दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ, घर के सभी कमरा के आलमारी खुले हुए हैं एवं सामान बिखरा मिला। प्रार्थी 8 दिसंबर को करीब शाम 6 बजे बिलासपुर से राजनांदगांव अपने घर आया तो दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो घर के सभी कमरा के आलमारी खुले हुए हैं एवं सामान बिखरे हुए हैं।
घर में रखे 5 जोड़ी सोने का टॉप्स अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए, सोने की 2 चेन अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए, एक सोने का चेन रूद्राक्ष लगा हुआ अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए, एक सोने का मंगलसूत्र अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए, सोने की 4 अगूंठी अनुमानित कीमत 30 हजार रुपए, चांदी का कुछ बर्तन अनुमानित कीमत 10 हजार रुपए, एक हाथ घड़ी अनुमानित कीमत एक हजार रुपए, एक एलसीडी टीवी अनुमानित कीमत 6 हजार रुपए, एक मिक्सी अनुमानित कीमत 1200 रुपए एवं तांबे का मोमेंटों एवं और कुछ सामान जो मेरी जानकारी में नहीं है, जुमला कीमती करीबन 2 लाख 48 हजार रुपए को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 532/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी के मकान के आसपास का सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपी राजेंद्र सिंह राजपूत को संदेह के आधार पर पूछताछ की गई, जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी द्वारा चोरी किए गए एक नग टीवी, 10 स्टील नल, 3 हाथ घड़ी और एक मोबाइल को जब्त कर आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया।