राजनांदगांव

गौतम निषाद उपसरपंच निर्वाचित
09-Mar-2025 4:36 PM
गौतम निषाद उपसरपंच निर्वाचित

राजनांदगांव, 9 मार्च। ग्राम पंचायत भंवरमरा में उपसरपंच चुनाव के कमान पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र दास वैष्णव की तगड़ी नीति से गौतम निषाद उपसरपंच बने। चार प्रत्याशी जिसमें अरूण कुमार 3 वोट, गौतम निषाद 7 वोट, धनीराम साहू 3 वोट और मिथलेश को 6 वोट मिले। जिसमें गौतम निषाद उपसरपंच बने। साथ में पूर्व सरपंच ईश्वर निषाद, पूर्व उपसरपंच भारती रजक, सरपंच माया बंधे सहित पंचगण एवं ग्रामीणों ने बधाई दी।

 


अन्य पोस्ट