राजनांदगांव

डाकलिया छत्तीसगढ़ जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ महासंघ के चुने गए अध्यक्ष
09-Mar-2025 1:04 PM
डाकलिया छत्तीसगढ़ जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ महासंघ के चुने गए अध्यक्ष

आनंद चोपड़ा को सचिव की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 मार्च। राजनांदगांव के पूर्व महापौर  व सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष नरेश डाकलिया छत्तीसगढ़ जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ महासंघ के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। वहीं राजनांदगांव के ही सामाजिक व्यक्ति आनंद चोपड़ा (पप्पी) को  सचिव चुना गया है। कैवल्यधाम में संपन्न हुए अधिवेशन में समूचे प्रदेश और उड़ीसा के विभिन्न शहरों के अनुयायियों की मौजूदगी में पदाधिकारियों का चयन हुआ।

सर्वसम्मति से डाकलिया को अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। डाकलिया सकल जैन समाज राजनांदगांव के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे हैं। छत्तीसगढ़ की पावनधरा कैवल्यधाम तीर्थ में हुए चुनाव में एकमत से डाकलिया के पक्ष में सभी ने अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा। डाकलिया के अध्यक्ष बनने से राजनांदगांव शहर में समाज एवं गैर जैन समाज में हर्ष व्याप्त है। डाकलिया समाज को एकजुट कर आगे बढऩे में विश्वास रखते हैं। उनकी यही कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।


अन्य पोस्ट