राजनांदगांव

पीएचई विभाग से वसूले 37 लाख
07-Mar-2025 3:00 PM
पीएचई विभाग से वसूले 37 लाख

218 बकायेदारों की काटी बिजली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
वनांचल क्षेत्र मानपुर, मोहला एवं अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोहला संभाग के अंतर्गत औंधी, मानपुर, खडग़ांव, मोहला, गोटाटोला, वासड़ी, कौड़ीकसा, चौकी एवं बांधाबाजार वितरण केन्द्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते 218 विद्युत  कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान में 507 बकायेदार उपभोक्ताओं से 12 लाख 35 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। 

मोहला संभाग के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार रामटेके ने बताया कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के समस्त शासकीय विभाग में 12 करोड़  79 लाख का बकाया राशि लंबित है। जिसमें वाटर वर्क (पेयजल) के 3 करोड़ 55 लाख रुपए तथा सडक़बत्ती के 01 करोड़ 25 लाख रुपए लंबित होने के कारण सभी प्रमुखों को पत्र प्रेषित कर अतिशीघ्र  बिजली बिल भुगतान करने हेतु निवेदन किया गया है। निर्धारित समयावधि में इन लंबित देयकों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में शासकीय विभागों के कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है।  इस दरमियान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 36 लाख 97 हजार का भुगतान भी प्राप्त किया गया है।

श्री रामटेके ने बताया कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 218 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 10 लाख 97 हजार रुपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर काट दिए गए हैं। 


अन्य पोस्ट