राजनांदगांव

65 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, 31 का चयन
07-Mar-2025 4:00 PM
65 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार, 31 का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च। 
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में गुरुवार को जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने प्लेसमेंट कैम्प एवं रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्लेसमेंट कैम्प एवं रोजगार मेला में टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव, सेफ इंटेलीजेंस सिक्यूरिटी सर्विस आर्यनगर कोहका भिलाई, ब्लूचिप जॉब प्रायवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर, सनसूर श्रृष्टि इंडिया प्रायवेट लिमिटेड तुलसीपुर राजनांदगांव एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की गई। प्लेसमेंट कैम्प एवं रोजगार मेला में कुल 65 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार दिया। जिसमें से 31 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए हुआ।

राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम खैरी के महेश्वर बघेल ने कहा कि उनका चयन सिक्युरिटी गार्ड के लिए हो गया है। रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार के लिए भटक रहे बेरोजगार युवाओं को एक अच्छा अवसर मिला है तथा उन्हें नौकरी मिल रही है। बालोद जिले के ग्राम खैरवाही के मुकेश कुमार आरदे का चयन सिक्युरिटी गार्ड के पद के लिए चयन हुआ है।   ग्राम ककरेल के नेमचंद साहू ने बताया कि हर्बल खादी में ब्रांच मैनेजर के पद पर उनका चयन हुआ है।  चिखली के प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका चयन ब्रांच मैनेजर पद के लिए हुआ है। 
उन्होंने पीएचडी तक की पढ़ाई की है और ब्रांच मैनेजर पद पर चयन होने पर खुशी मिल रही है। 
 


अन्य पोस्ट