राजनांदगांव

14 को शुष्क दिवस घोषित
07-Mar-2025 3:03 PM
14 को शुष्क  दिवस घोषित

राजनांदगांव, 7 मार्च। आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा 14 मार्च 2025 को होली पर्व (जिस दिन रंग खेला जाएगा) पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय अग्रवाल ने शुष्क दिवस पर जिले के सभी देशी व विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों तथा रेस्टोरेन्ट बार, होटल बार क्लब एवं मद्य भंडारण-भांडागार को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने के आदेश दिए हैं। शुष्क दिवस पर सभी संस्थानों में मदिरा का संव्यवहार पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 
 


अन्य पोस्ट