राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मार्च। युगांतर पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों ने सीए इंटरमीडिएट एग्जाम के दोनों ग्रुप में प्रथम प्रयास में ही शानदार सफलता अर्जित की है। इनमें सीबीएसई 12वीं बोर्ड की विद्यालय की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त दीशिका मोटलानी तथा मौलिक जैन ने इस एग्जाम में उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है।
इन उभरते विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि सफलता के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा के बल पर इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इन विद्यार्थियों ने तरूण महापात्रा व भावा रमेश के मार्गदर्शन में यह शानदार सफलता अर्जित की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिय़ा सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाई दी है।