‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और चौक-चौराहों में लोगों ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे को सलामी दी। इसके अलावा लोगों ने मिष्ठान वितरण भी किया।
स्पीकर हाऊस में ध्वजारोहण

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव स्थित स्पीकर हाऊस में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को तिरंगे की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी ने हर घर तिरंगा कैनवास बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टोरेट स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कल्पवृक्ष सोसायटी में ध्वजारोहण

स्वंत्रता दिवस पर महावीर कल्पवृक्ष सोसायटी में हर्षोल्लास के साथ समाजसेवी सतीश भट्टड़ के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्षता अशोक पारख व विशेष अतिथि के रूप में राजेन्द्र लड्ढा व अनिल पारख उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भट्टड़ व अध्यक्षता कर रहे पारख ने देश को आजादी दिलाने वीर सपूतों को नमन करते कहा कि इस आजादी को बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को प्रमोद बागड़ी, सुभाष अग्रवाल, दीपा बागड़ी एवं कल्पना डाकलिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हर्ष लूनिया ने किया। इस अवसर पर सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने हिस्सा लिया। सोसायटी द्वारा कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी ।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महंत राजा सर्वेश्वरदास (स्वामी आत्मानंद) स्कूल प्रबंधन व शाला विकास समिति के नवमनोनीत अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर में भारत माता एवं महंत राजा सर्वेश्वरदास तथा शहीद जवानों के तैलचित्र पर तिलक माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग संस्कृति आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कुमकुम झा, आस्था वैष्णव, दीपिका राजपूत, भूपेंद्र जोगी, आकाश त्रिपाठी, फरीन कुरैशी, डॉली सोनी, एवन देवांगन, चूड़ामणि, भावना पॉल, संतोष निषाद उपस्थित थे।
इं.मीडियम स्कूल चौकी
में फहरा तिरंगा

स्वतंत्रता के 78वें पर्व पर इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी एवं राम निवास सारडा एग्रीकल्चर कैंपस में संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया । दोनों संस्थाओं की ओर से शालेय प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया।
इस अवसर पर शालेय विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गुनगुनाए। कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री प्रजापति ने राष्ट्रीय पर्व को आत्मा से जुड़ा उत्सव बताया। प्राध्यापक श्री साहू ने कहा कि हमें देश में जो सुकून प्राप्त है वह हमारे संविधान के कारण ही है। कॉलेज में पदस्थ जावेद अहमद ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। अंत में प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा ने देश में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी दु:ख व्यक्त किया
मंदिर और धर्मशाला में
लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9 बजे श्री सत्यनारायण मंदिर में समिति के सदस्य ओमप्रकाश सीताराम शर्मा द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान के साथ वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि मेरे जीवन में आज का दिन हमेशा यादगार रहेगा, जब मेरे द्वारा पहली बार श्री सत्यनारायण मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। श्री शर्मा ने इसके लिए समिति का आभार व्यक्त किया। समिति के भवन में व्यवस्थापक संतोष सिंघल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अशोक लोहिया, सचिव सुरेश अग्रवाल, सदस्य राहुल अग्रवाल, सौरभ खंडेलवाल, मंदिर के आचार्य पंडित बद्री महाराज, धर्मशाला के स्टाफ समेत अन्य लोग शामिल थे।
क्षेत्रीय प्रशासनिक
भवन में ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर विद्युत कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। इस पावन अवसर पर उकृष्ठ कार्य करने वाले विद्युतकर्मी हरि प्रसाद जंघेल, फगनलाल निषाद, हेमसिंह डोंगरवार, ऐशुराम साहू, धनसिंह देवांगन को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केसी खोटे, एमके साहू, आरके गोस्वामी, एडी टंडन, बीरबल उइके सहित अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन पीआरओ धर्मेंद्र शाह मंडावी ने किया।