राजनांदगांव

कार्यकर्ताओं का स्नेह और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत-संतोष
03-Jan-2026 9:26 PM
कार्यकर्ताओं का स्नेह और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत-संतोष

हर्षोल्लास से मनाया सांसद का जन्मदिन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
सांसद संतोष पांडे का जन्मदिन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में मनाया गया।  इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सांसद संतोष पांडे के कार्यालय पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद संतोष पांडे ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित होकर शुभकामनाएं देने के लिए वे सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू,  पूर्व विधायक कोमल जंघेल, खम्हन ताम्रकार, घम्मन साहू, नवनीत जैन, टीके चंदेल, शशांक ताम्रकार, देवकुमार सेन, विनय देवांगन, भावेश कोचर, शत्रुघ्न साहू, गरजा चंद्राकर, नीलिमा गोस्वामी, अनिल अग्रवाल, राकेश ठाकुर, दिनेश वर्मा, गोरेलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट